वाराणसी । भगवान श्रीकृष्णजी का जन्मोत्सव भाद्रपद कृष्ण अष्टमी को पूरे विश्व में पूरे उत्साह से मनाया गया । भगवान श्रीकृष्ण जी के प्रति भाव बढ़ाने तथा उनके बारे में धर्मशास्त्र का ज्ञान समाज को मिले, इस उद्देश्य से सनातन संस्था की ओर से उत्तर प्रदेश में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । वाराणसी तथा जौनपुर में कुल 5 स्थानों पर भगवान श्रीकृष्ण जी का सामूहिक नामजप हुआ । अयोध्या , कानपुर तथा भदोही में भगवान श्रीकृष्णजी के पूजन शास्त्र तथा उनकी लीलाओं के विषय में प्रवचन का आयोजन हुआ । साथ ही सैदपुर और भदोही में सनातन निर्मित ग्रंथों की प्रदशनी का आयोजन किया गया । इन सभी आयोजनों में समाज का प्रतिसाद बहुत अच्छा था । ऐसे आयोजनों के माध्यम से शास्त्र समझकर कृति करने से भगवान श्रीकृष्णजी के प्रति भाव बढ़ा है, ऐसे भी श्रद्धालुओं ने व्यक्त किया ।