MENU

सनबीम एकेडमी में कक्षा 11 के विद्यार्थियों हेतु फ्रेशर्स पार्टी मीट एंड ग्रीट का भव्य आयोजन



 26/Aug/24

सनबीम एकेडमी के सामने घाट शाखा में कक्षा 11 के विद्यार्थियों हेतु फ्रेशर्स पार्टी मीट एंड ग्रीट का भव्य आयोजन किया गया I जिसमे सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे I

कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान गणेश के सम्मुख दीप जलाकर माल्यार्पण के साथ हुआ I कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए I

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी जिसमें प्रेरणादायक गीत, विभिन्न प्रकार के नृत्य और साथ ही वाद्य-वादन I

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के टाइटल्स प्रदान करना I कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच जिन विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के टाइटल्स प्रदान किया उनके नाम इस प्रकार हैं - मिस्टर फ्रेशर्स अर्नब चौधरी, मिस फ्रेशर्स मयूरी, मिस्टर जेंटलमैन विक्रम राय I एवं मिस एलिगेंट सगुन अग्रवाल I

विद्यालय समूह के सचिव जगदीप मधोक एवं निर्देशिका पूनम मधोक ने सभी विद्यार्थियों को नए सत्र हेतु शुभकामनाएं और बधाई दी I

सी. ई. ओ. रोहन मधोक ने कहा कि आप सभी से आशा है कि आप पूर्ण मनोयोग से अध्ययन करेंगे और देश के समुचित विकास में अपना सहयोग प्रदान करेंगे I

उप निदेशक डॉ के.के.पंडा ने कहा कि सनबीम एकेडमी सदैव से अपने विद्यार्थियों के चतुर्दिक विकास हेतु प्रतिबद्ध रहा हैI कुशल अध्यापको के श्रेष्ठ मार्गदर्शन एवं आपका कठिन परिश्रम ही आपको सफलता की ओर अग्रसर करेगा I

प्रधानाचार्य अनुज शर्मा ने कहा कि अनुशासन में रहकर एवं कठिन परिश्रम करके ही कोई भी इंसान अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकता है प्रशासक डॉ निशांत सिंह ने भी सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी I

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1320


सबरंग