वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी की अध्यक्षता में आगामी नैक की तैयारियों के दृष्टिगत शुक्रवार को एक बैठक हुई। बैठक में कुलपति ने सभी संकायाध्यक्ष, निदेशक एवं विभागाध्यक्ष को मॉक नैक टीम के निर्देशों के अनुरूप कार्य करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही नैक की तैयारियों को समय से पूरा करने का भी निर्देश दिया। कुलपति ने बताया कि मॉक नैक टीम ने अपने निरीक्षण में हमारी तैयारियों एवं प्रस्तुतिकरण पर ए प्लस (A+) ग्रेड की संभावना व्यक्त की है। साथ ही उन्होंने कहा कि थोड़े और अच्छे प्रयास से A++ भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के रैंकिंग एवं एक्रिडिटेशन सेल के निदेशक प्रो. मो. आरिफ, कुलानुशासक प्रो. के.के. सिंह, उपकुलसचिव हरीश चन्द सहित सभी संकायाध्यक्ष, निदेशक व विभागाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।