MENU

आयुष मंत्री डॉ० दयाशंकर मिश्र दयालु ने कार्यकर्ताओं संग सुनी पीएम मोदी के 'मन की बात



 26/Aug/24

वाराणसी 25 अगस्त। प्रत्येक महीने के अंतिम रविवार को प्रसारित होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 'मन की बात के 113 संस्करण को आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु ने सिगरा स्थित कैम्प कार्यालय पर कार्यकर्ताओं संग सुना।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'मन की बात" का इंतजार सिर्फ भाजपा कार्यकर्ता ही नहीं वरन देशवासी भी बड़े बेसब्री से करते हैं। कहा कि  'मन की बात' केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि यह देशवासियों को प्रेरित करने और जागृत करने का महाअभियान है। नागरिकों को नवीन आविष्कारों और पुरस्कारों की जानकारी मिलती है। प्रधानमंत्री जब उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों की चर्चा करते हैं, तो यह पल करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा बनता है।
इस अवसर पर गौरव राठी, हदरत शुक्ला, संजय मिश्रा, संतोष सैनी, संजय चौरसिया, अनिल दुबे, सौरभ राय, सर्वेश वर्मा ,अवध नारायण राय, राहुल पांडेय, राजेश वर्मा, आकाश सेठ, अरुण पांडेय आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5162


सबरंग