MENU

वाराणसी आई बैंक सोसाइटी के तत्वावधान में 39 वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा के अंर्तगत "नेत्रदान जन जागरूकता रैली" का हुआ आयोजन



 26/Aug/24

वाराणसी आई बैंक सोसाइटी के तत्वावधान में 39 वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत 25 अगस्त रविवार को प्रातः भारत माता मंदिर से शहीद उद्यान तक नेत्रदान जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ वाराणसी के पुलिस उप महानिरीक्षक ओपी  सिंह ने किया। रैली में बड़ी संख्या में समाजसेवी, उद्योगपति,डॉक्टर, पत्रकार एवं गणमान्य नागरिकगण शामिल हुए ।
शहीद उद्यान में रैली के समापन पर समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र "दयालु" गुरु ने काशीवासीयों  से नेत्रदान की अपील किया।
समारोह के विशिष्ट अतिथि वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी रहे जिन्होंने नेत्रदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए डॉक्टर साहब के प्रयास की सराहना किया। 
 इस अवसर पर वाराणसी आई बैंक सोसाइटी के सचिव डॉ. सुनील साह ने नेत्रदान के संदर्भ में लोगों को महत्वपूर्ण जानकारी दी। समिति के अध्यक्ष प्रद्युम्न शाह ने उपस्थित समूह को नेत्रदान का संकल्प कराया।
कार्यक्रम में नेत्रदान करने वाले परिवार के सदस्यों का सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर वाराणसी ऑप्टोमेट्री सोसायटी  के डॉक्टर अजय मौर्य के नेतृत्व में "उजाले की ओर" नुक्कड़ नाटका प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम को प्रमुख रूप से रोटरी क्लब के रवि शंकर सिंह, लायंस क्लब के दीपक अग्रवाल सहित अनेक समाजसेवी अप्पू गोयल,सत्यप्रकाश आर्य, सुभाष गुप्ता, मोहन छगलानी, खाबर खान सहित वाराणसी आई बैंक सोसायटी के प्रमुख पदाधिकारी  गण उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन चक्रवर्ती विजय नावड़ ने किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3196


सबरंग