22 अगस्त 2024 को वैदिक विज्ञान केंद्र, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय तथा धर्मार्थ कार्य विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वाधान में कुम्भ कॉन्क्लेव के पूर्ववर्ती गोष्ठी का आयोजन दिनांक 22 अगस्त को अपरान्ह 2.30 बजे, वैदिक विज्ञान केंद्र सभागार में सुनिश्चित है।
उत्तर प्रदेश पर्यटन और प्रयागराज मेला प्राधिकरण के सहयोग से इंडिया थिंक कॉउन्सिल , नई दिल्ली के तत्वाधान में वर्ष 2019 से कुम्भ कॉन्क्लेव का आयोजन प्रारम्भ हुआ है।
तीन दिवसीय इस अंतराष्ट्रीय कॉन्क्लेव में विश्व भर के ख्याति लब्ध विचारक विभिन्न सत्रों में अपने विचार और सामाजिक कल्याण के समाधान हेतु उपयोगी सुझाव साझा करते हैं और कुम्भ पर्व की महत्ता से समूचे विश्व को अवगत कराते हैं।
आगामी महाकुम्भ 2025 के दृष्टिगत तीसरा कुम्भ कॉन्क्लेव 2024-25 का आयोजन अक्टूबर माह में प्रयागराज में सुनिश्चित है। महाकुम्भ की भव्यता और दिव्यता को अनुभव करने के लिए , विश्व भर के धर्मावलम्बियों को प्रयागराज में आमंत्रित करने हेतु,
महाकुम्भ के पूर्व उत्तर प्रदेश पर्यटन , संस्कृति विभाग तथा धर्मार्थ कार्य विभाग के सहयोग से कुम्भ कॉन्क्लेव के पूर्ववर्ती गोलमेज सम्मेलन देश के 25 चिन्हित स्थानों पर आयोजित हो रहे हैं।
अधिक से अधिक धर्मवालंबियों तक कुम्भ की सूचना पहुँचाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश पर्यटन और प्रयागराज मेला प्राधिकरण कार्यक्रम के अधिकृत सहयोगी के रूप में कुम्भ कॉन्क्लेव के प्रचार प्रसार कर रहे हैं।
प्रसार भारती की ओर से दूरदर्शन समाचार प्रत्येक कार्यक्रम को संकलन कर रहा है और चर्चा के मुख्य बिंदु प्रमुख समाचार के रूप में प्रसारित होता है।
इस क्रम में 22 अगस्त 2024 को वैदिक विज्ञान केंद्र, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय तथा धर्मार्थ कार्य विभाग , उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से कुम्भ के माहात्म्य , महिमा और महाकुम्भ 2025 की तैयारियों को लेकर विद्वत महानुभावों के साथ कुम्भ कॉन्क्लेव की वैचारिक गोष्ठी का आयोजन सुनिश्चित है कार्यक्रम का विवरण www.indiathink.org/kumbh2024 पर भी उपलब्ध है
इस अवसर पर विद्वानों के साथ धर्मार्थ कार्य विभाग के संयुक्त निदेशक श्री विश्व भूषण मिश्रा पर्यटन और विभाग को ओर से कुम्भ की तयारी तथा गोष्ठी के विषय वस्तु पर अपनी प्रस्तुति भी देंगे