MENU

रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष जया वर्मा सिन्हा का प्रयागराज आगमन, आगामी कुम्भ मेला संबंधी पूर्व तैयारियों का किया अवलोकन



 21/Aug/24

आगामी कुम्भ मेला के संबंध में की जाने वाली पूर्व तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का अवलोकन करने के लिए आज दिनांक 20 अगस्त 2024 को रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली से अध्यक्ष रेलवे बोर्ड / मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्रीमती जया वर्मा सिन्हा का अपने निरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्रयागराज मे आगमन हुआ। अपने इस कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष रेलवे बोर्ड ने उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक, शोभन चौधुरी तथा महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे, उपेन्द्र चंद्र जोशी तथा मण्डल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे, लखनऊ, एस. एम. शर्मा व अन्य अधिकारियों के साथ प्रयागराज क्षेत्र में स्थित उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के फाफामऊ जं., प्रयागराज संगम तथा प्रयाग जं. स्टेशनों पर पहुंचकर आगामी कुम्भ मेला के तहत कराए जाने वाले विभिन्न प्रकार के कार्यों की प्रगति का गहनता से अवलोकन किया। उन्होंने सभी कार्यों की समीक्षा करते हुए इनको निर्धारित समय में उच्च गुणवत्ता के साथ सम्पूर्ण करने पर विशेष बल दिया। उन्होंने फाफामऊ जं एवं प्रयाग जं. स्टेशनों पर निर्माणाधीन स्टेशन भवन का कार्य, स्टेशन के द्वितीय प्रवेश का कार्य, 12 मीटर चौड़ाई वाले फुट ओवर ब्रिज के कार्य की प्रगति, प्रस्तावित होल्डिंग एरिया, स्टेशन परिसर, यात्री सुविधाएं, मेला अवधि में यात्रियों एवं श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन की व्यवस्था, मेडिकल एवं आपातकालीन आकस्मिक सुविधाओं की उपलब्धता, स्वच्छता, यात्री प्रबंधन की नीति, मेला ड्यूटी में आने वाले स्टॉफ के रहने की व्यवस्था, यात्रियों के लिये अनुकूल वातावरण संबंधी प्रयास, दिव्यांगजन के लिए उचित सुविधाओं की उपलब्धता, उच्च गुणवत्तायुक्त खानपान की सुविधाएं, संरक्षित एवं समयबद्ध रेल संचालन प्रणाली सहित अनेक महत्वपूर्ण बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त अध्यक्ष रेलवे बोर्ड, का आगमन प्रयागराज संगम स्टेशन पर भी हुआ एवं वहां भी उन्होंने स्टेशन भवन एवं परिसर का निरीक्षण किया एवं समस्त मूलभूत सुविधाओं, आवश्यकताओं एवं व्यवस्थाओं के विषय में संबंधितों को आवश्यक सुझाव एवं निर्देश पारित किए। इसके उपरांत अध्यक्ष रेलवे बोर्ड, उत्तर-मध्य रेलवे के मुख्यालय में आयोजित होने वाली एक सभा में सम्मिलित होने के लिए सभास्थल की ओर प्रस्थान कर गयीं। इस बैठक में उन्होंने महाप्रबंधक उत्तर रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे एवं पूर्वोत्तर रेलवे, सुश्री सौम्या माथुर के साथ कुंभ मेला संबंधी अनेक बिंदुओं पर गहन मंथन किया।

इसके उपरांत इस कार्यक्रम से वापसी पर उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक, शोभन चौधुरी ने प्रयाग से चलकर माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-सुल्तानपुर होते हुए लखनऊ के रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए निरीक्षण किया तथा वर्षा ऋतु के दौरान रेलपथों के रखरखाव हेतु अतिरिक्त सावधानी बरतने तथा सजग एवं जागरूक रहने की बात कही। उन्होंने मार्ग में मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ का निरीक्षण किया तथा सुलतानपुर स्टेशन पर मीडिया कर्मियों से संवाद किया। आज के इस निरीक्षण कार्यक्रम में अपर मण्डल रेल प्रबंधक, सचिन वर्मा, मुख्य परियोजना प्रबंधक (गति शक्ति) नीरज श्रीवास्तव सहित मण्डल के अन्य विभागाध्यक्ष तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1981


सबरंग