आकाश इंस्टिट्यूट वाराणसी ने नीट 2024 में सफल छात्र -छात्राओं का जश्न इस वर्ष भी धूम-धामसे मनाया, नीट में आकाश वाराणसी का रिजल्ट इस साल भी ऐतिहासिक रहा है, जिसे इस वर्ष रुद्राक्ष इंटरनेशनल कोआपरेशन एंड कन्वेंशन सेंटर में सभी छात्रों का फेलिकिटशन किया गया।
जिसमें कौस्तुभ सिंह को 50,000 रुपए, चन्दन कुमार, शिवांश मालवीय, आशीष कुमार सिंह, सोहन लाल पटेल, अखिल रजत पटेल एवं भव्य गुप्ता को 25,000-25,000 हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया, इसके साथ-साथ बाकि सभी चयनित छात्र-छात्राओं को गिफ्ट और गुलदस्ता भेंट कर पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया।
फेलिकिटशन के दौरान आकाश के छात्र एवं छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर इस समारोह की ऐतिहासिक सफलता को यादगार बना दिया, संस्था के डायरेक्टर श्री विष्णु देव तिवारी एवं आनंद प्रकाश पांडेय ने कहा की एक सही प्लेटफार्म और सही मार्गदर्शन का ही परिणाम है कि इस बार नीट में 700 अंक से ऊपर 9 छात्र एवं 640 अंक से ऊपर 325 छात्र सफल हुए जो किसी भी संस्था के लिए अविस्मरणीय कीर्तिमान है, उनहोंने सफल हुए छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी तथा आने वाले सत्र में इससे भी बेहतर परिणाम देने की प्रतिबद्धता दोहराई।