वाराणसी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, करौंदी में सत्र 2024-25 एक वर्षीय एवं द्विवर्षीय का प्रथम चरण चयन परिणाम से प्रवेश लेने के अन्तिम तिथि 16 अगस्त तक निर्धारित थी, को जनहित में पुनरीक्षित कर प्रवेश की तिथि 20 अगस्त को रात्रि 12 तक विस्तारित की गयी है।
उक्त जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने बताया कि रक्षाबन्धन पर्व के उपलक्ष्य में 19 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। चयन परिणाम के संबंध में उन्होंने बताया गया कि
अभ्यर्थी अपने प्रवेश परिणाम की जानकारी के लिए वेबसाइट http: www.scvtup.in अथवा http:www.upvesd.gov.in/dte देखें।
प्रथम चरण के प्रवेश की अंतिम तिथि 20.08.2024 दिन मंगलवार निर्धारित है। अभ्यर्थी दिये गये लिंक पर क्लिक करे एवं अपना पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि अंकित करे। यदि अभ्यर्थी का प्रवेश हुआ है, तो उसका बुलावा पत्र प्रदर्शित होगा, जिसका प्रिंट प्राप्त कर सकता है। अभ्यर्थी द्वारा आनलाइन आवेदन में दिये गये मोबाइल न0 पर चयनित अभ्यर्थियो को उसके प्रवेश की सूचना sms द्वारा भी दी जा रही हैं। प्रवेश न होने की दशा में उसकी रैंक सूचना सहित प्रदर्शित होगी तथा अभ्यर्थी को अगले प्रवेश चरण की प्रतीक्षा करनी होगी। प्रवेशित अभ्यर्थी अपने बुलावा पत्र की प्रति, समस्त मूल प्रमाण पत्रों, अंक पत्रों की प्रति एवं उनकी एक-एक प्रमाणित प्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ संबंधित प्रवेशित संस्थान के प्रधानाचार्य से अंतिम निर्धारित तिथि के पूर्व सम्पर्क करे। संस्थान में उपलब्ध प्रवेश लिस्ट से जाँच करवाने के उपरान्त अपना प्रवेश ले ले। अभ्यर्थी बुलावा पत्र में अंकित विवरण के अनुसार राजकीय संस्थान में प्रवेश के समय अपग्रेडेशन प्रक्रिया में भाग लेने की स्थिति के अनुसार फ्रीज (स्थिर) एवं फ्लोट (विस्थापित) उपरोक्त दोनो विकल्पों में से किसी एक विकल्प का चयन करते हुए प्रवेश की कार्यवाही पूर्ण करनी होगी। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी अपने नजदीकी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से सम्पर्क कर सकता है।