वाराणसी। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में ई-ऑफिस प्रणाली को सफलतापूर्वक प्रारम्भ कर दिया गया है। प्रबन्ध निदेशक शंभू कुमार द्वारा शनिवार को ई-ऑफिस प्रणाली पर पहली फाईल का अनुमोदन दिया गया। इस अवसर पर निदेशकगण एवं डिस्काॅम के अन्य उच्चाधिकारी भी मौजूद रहे।
ई-ऑफिस प्रणाली को आर०डी०एस०एस० योजना के अन्तर्गत विभागीय कार्यों में तेजी लाने व विभागीय पत्रावलियों को डिजिटल रूप देने के उद़देश्य से लागू किया गया है। इस प्रणाली के लागू होने से निगम की कार्य-प्रणाली में पारदर्शिता बढ़ने के साथ साथ पत्रावलियों के निस्तारण के कार्य की गति में भी तेजी आयेगी। ई-ऑफिस के माध्यम से अब फाइलों का आदान-प्रदान और अनुमोदन डिजिटल माध्यम से किया जाएगा जिससे कागजी कार्यों की आवश्यकता में कमी आयेगी एवं पर्यावरण के संरक्षण में योगदान मिलेगा। प्रबन्ध निदेशक पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा इस प्रणाली को गो-लाइव करते हुए अवगत कराया गया कि ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से विभागीय प्रशासनिक प्रक्रियाओं को ओर अधिक सुचारू और प्रभावी बनाया जायेगा। इससे न केवल निर्णय लेने की प्रक्रिया में तेजी आयेगी, बल्कि उपभोक्ताओं को बेहतर उपभोक्ता सेवायें प्रदान करने में भी सहायता मिलेगी।