सनबीम एकेडमी की सभी शाखाओं दुर्गाकुंड, सरायनंदन, नॉलेज पार्क एवं समानेघाट में 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर विविध आयोजन किए गए। सभी कार्यक्रम देश भक्ति से ओत-प्रोत रहे। महान दिवस पर कार्यक्रम का शुभारम्भ सनबीम एकेडमी समूह के सचिव जगदीप मधोक, निदेशिका पूनम मधोक, सी. ई. ओ. रोहन मधोक , उप निदेशक डॉक्टर के. के. पंडा एवं प्रधानाचार्य अनुज शर्मा के कर कमलों द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। तत्पश्चात तिरंगे के सम्मान में राष्ट्रीय गीत गाया गया एवं सलामी दी गईं। सनबीम एकेडमी बैंड द्वारा भी तिरंगे को सलामी दी गई। विविध कार्यक्रमों में विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा विधार्थियों द्वारा वीर रस की कविताओं का प्रस्तुतिकरण। जिसने सभी उपास्थित जनों के हृदय नई ऊर्जा का संचार कर दिया। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सभी कार्यक्रम शानदार रहे।
सचिव जगदीप मधोक एवं निदेशिका पूनम मधोक ने सभी विधार्थियों, अभिभावकों , अध्यापकों एवं देशवासियों को इस महान दिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी I
सी. ई. ओ. रोहन मधोक ने कहा कि यह आज़ादी हमे हमारे पूर्वजों के बलिदानों के स्वरूप प्राप्त हुई है अतः इसका सम्मान करें एवं देश हित में कार्य करें।
उप निदेशक डॉ के. के. पंडा ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह दिन भारत के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक है। बड़ी मुश्किलों से हमें यह आज़ादी मिली है अतः आप सभी आज शपथ लें कि सदैव देश की उन्नति हेतु कार्य करेंगे।
प्रधानाचार्य अनुज शर्मा ने कहा कि एक शिक्षित समाज ही विकासोपरक देश का निर्माण करता है। आप देश के भविष्य है अतः आप सभी उच्च शिक्षा प्राप्त कर देश के विकास में अपना योगदान दें।
कार्यक्रम में प्रमुख रुप से डॉ निशांत सिंह, मंगला राय, काजल श्रीवास्तव एवं श्रुति कुमार उपस्थित रहे I