वाराणसी। जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने वाराणसी सिटी-सारनाथ रेल मार्ग पर कज्जाकपुरा के पास निर्माणाधीन 1.355 किलोमीटर लंबे रेलवे ओवर ब्रिज का निरीक्षण कर कार्यदाई संस्था सेतु निगम के अधिकारियों से भौतिक प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर ने नक्शे के माध्यम से पायलिंग, अंडरपास, रैम्प, आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कहा कि दो रेलवे क्रॉसिंग के बीच काम बाकी है. मध्य भाग में गर्डर लॉन्च करना है। इस स्थान पर कुल 20 स्पैन हैं। अब तक 06 स्पैन पर गर्डर लॉन्च किया जा चुका है। यह कार्य दो माह में पूरा हो जायेगा। घनी आबादी और अत्यधिक यूटिलिटी शिफ्टिंग के कारण काम करने में असुविधा हो रही है। जिलाधिकारी ने सेतु निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर से कहा कि जिन विभागों से संबंधित मामले हो, उनसे सामंजस्य स्थापित कर निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए ससमय कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इसके लिए उन्होंने पाइप लाइन शिफ्टिंग के जल कल विभाग के जीएम को, बिजली के पोल और केबल की शिफ्टिंग के लिए हाइडिल के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया।इस मौके पर सेतु निगम, हाइडिल,जल कल और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।