MENU

वाराणसी पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कर पुलिसकर्मियों को पदक व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया



 15/Aug/24

आज 78वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स कमिश्नरेट वाराणसी में पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया। पुलिस आयुक्त महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन हमें उन वीर स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान की याद दिलाता है, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें स्वतंत्रता दिलाई। उन्होंने उपस्थित पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने देश की अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने पुलिस विभाग के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों की कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण ने समाज में शांति और सुरक्षा बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
पुलिस महानिदेशक उ० प्र० के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को अति उत्कृष्ट सेवा पदक, उत्कृष्ट सेवा पदक, सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान किये गये हैं। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा सम्बन्धित पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण को पदक व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

"गोल्ड"
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शौर्य के आधार पर मनीष शान्डिल्य डीसीपी गोमती जोन, कमिश्नरेट वाराणसी को पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा  प्रशंसा चिन्ह "गोल्ड" दिया गया।

"सिल्वर"
कमिश्नरेट वाराणसी के सर्विलांस सेल के निरीक्षक दिनेश कुमार यादव प्रभारी सर्विलांस सेल, उप निरीक्षक अमित यादव, आरक्षी मनीष कुमार व आरक्षी अश्वनी सिंह  को "सिल्वर" दिया गया।

"सराहनीय सेवा सम्मान"
पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा उपनिरीक्षक दीपक कुमार, पी०आर०ओ० पुलिस आयुक्त, मु०आ० चालक वीरेन्द्र प्रसाद सिंह व मु०आ० अमरनाथ सिंह को  "सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह" दिया गया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5573


सबरंग