MENU

स्वतंत्रता दिवस पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में हुआ ध्वजारोण



 15/Aug/24

वाराणसी। 15 अगस्त 2024 स्वतंत्रता दिवस(आजादी का महापर्व) के पावन अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में प्रातः 08:00 बजे प्रशासनिक कार्यालय नीलकंठ भवन पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी निखिलेश कुमार मिश्र, नायब तहसीलदार मिनीoएलo शेखर  एवं न्यास में कार्यरत समस्त कार्मिकों की उपस्थिति में ध्वजारोहण संपन्न किया गया। ध्वजारोहण के उपरांत कॉरीडोर स्थित भारत माता की प्रतिमा पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर वैश्विक परिदृश्य में सैकड़ों वर्षों से अन्य संप्रदायों एवं सांस्कृतिक विचारों के कारण व्याप्त हिंसक अशांति के सापेक्ष सनातन की समावेशी संस्कृति के महत्व को रेखांकित किया गया। वैश्विक शांति एवं परस्पर सौहार्द्र हेतु सशक्त सनातन की आवश्यकता को चिन्हित करते हुए ध्वजारोहण एवं भारत माता की आराधना के पश्चात् एक नवाचार भी अपनाया गया। स्वतंत्रता दिवस की इस पावन वेला पर राष्ट्र की एकता, अखंडता, संप्रभुता, शांति, प्रगति एवम् विश्व के समग्र कल्याण हेतु आवश्यक सनातन सभ्यता एवं संस्कृति के वैश्विक सशक्तिकरण की कामना के साथ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के आयोजन में कार्मिकों एवं श्रद्धालुओं के साथ एक सामूहिक महारुद्राभिषेक का आयोजन धाम स्थित अविमुक्तेश्वर महादेव पर किया गया। श्री काशी विश्वनाथ महादेव के सभी भक्तों को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास स्वतंत्रता दिवस की अगणित शुभकामनाओं के साथ सत्य सनातन सर्वत्र सनातन का भाव अर्पित करता है।
II जय श्री विश्वनाथ II


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2356


सबरंग