MENU

ट्रैफिक पुलिस वाराणसी व चेतमणि आर्नामेंट द्वारा चलाया गया यातायात जागरूकता अभियान



 14/Aug/24

आज यातायात पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी व चेतमणि आर्नामेंट द्वारा गोदौलिया व मालवीय चौराहा पर संयुक्त रूप से नाटक नुक्कड़ व  देश भक्ति गीतों के माध्यम से आम जनमानस में यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने तथा हर घर तिरंगा अभियान के तहत विभिन्न संस्थाओं के आये हुए बच्चों द्वारा यातायात नियमों से सम्बन्धित प्रस्तुतियाँ दी गयी । यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों के पालन करने से सम्बन्धित पम्पलेट व वाहन स्टीकर का वितरण कर विभिन्न वाहनों पर यातायात स्टीकर चस्पा  किया गया । इस दौरान उप निरीक्षक नारायण सिंह द्वारा नाबालिकों बच्चों से वाहन चलावाने के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं व पकड़े जाने पर अभिभावकों के विरूध्द दण्डातक कार्यवाही , गोल्डेन आवर , गुड सेमेरिटन ,ड्राईविंग लाईसेंस आदि के बारे में कार्यक्रम को देखने आये जनमानस को जानकारी दी गयी । दुर्घटना को कम करने के लिए समस्त वाहन चालकों को हेलमेट पहनने व सीटबेल्ट लगाने हेतु प्रेरित किया गया । चालकों को निर्देशित किया गया कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करेंगे तथा वाहन को अपनी लेन में चलायेंगे ।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6849


सबरंग