नगर निगम द्वारा, हर घर तिरंगा अभियान चलाया जायेगा
मा. महापौर अशोक कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आज पूर्वान्ह 12 बजे से नगर निगम के मीटिंग सभागार में कार्यकारिणी समिति की बैठक की गयी। बैठक में पिछली बैठक में लिये गये निर्णय की पुष्टि का प्रस्ताव मा. महापौर के द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिस पर समिति के सदस्य श्री राजेश यादव चल्लू ने पूछा कि जलकल विभाग में सीवर सफाई हेतु रखे जाने वाले सीवर सफाईकर्मी की तैनाती की गयी या नही। इस सम्बन्ध में सचिव जलकल ओ.पी. सिंह के द्वारा बताया गया कि निविदा की कार्यवाही पूर्ण कर तकनीकी निविदा खोली जा चुकी है। एक दो दिन में वित्तीय निविदा खोलकर कार्यवाही पूर्ण कर ली जायेगी। मा. महापौर जी के द्वारा निर्देशित किया गया कि इस कार्य में विलम्ब न किया जाय, पहले से ही काफी विलम्ब हो चुका है। मा0 समिति के सदस्य श्री मदन दूबे के द्वारा निर्माण विभाग की 17 चौकियों पर मैनपावर एवं निर्माण सामग्री रखे जाने के बारे में जानकारी चाही गयी, उनके द्वारा बताया गया कि इस कार्य को करने के लिये कई बार कहा गया, परन्तु अभी तक कार्यवाही नही की जा रही है। इस सम्बन्ध में मुख्य अभियन्ता के द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि 55 बेलदार, 5 मेठ तथा 11 सुपरवाइजर की तैनाती चौकियों पर कर दी गयी है, निर्माण सामग्री क्रय करने की कार्यवाही प्रगति पर है। इस सम्बन्ध में मा.महापौर जी के द्वारा निर्देशित किया गया कि निर्माण सामग्री के क्रय करने की कार्यवाही तत्काल पूर्ण कराया जाय, जिससे यह कार्य प्रत्येक दशा में दिनांक-01 सितम्बर से सभी चौकियों पर प्रारम्भ किया जा सके। समिति के सदस्य श्री अमरदेव यादव एवं श्री राजेश यादव चल्लू ने सभी शासनादेश कार्यकारिणी समिति के समक्ष रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया। मा. महापौर जी के द्वारा हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिये निर्देशित किया गया कि नगर निगम जोर शोर से अभियान चलाया जायेगा। प्रभारी परिवहन को निर्देशित किया गया कि नगर निगम के सभी छोटी बड़ी गाड़ियों को अच्छे से धुलवाकर उस पर तिरंगा झंडा लगाया जाय, साथ ही सभी चौराहों, मार्गो को सजाया जाय।
.अधिनियम-91(1) के अन्तर्गत प्रस्तुत प्रस्तावः-.
1. नगर निगम द्वारा सिंगल स्क्रीन सिनेमा हेतु संशोधित दरें रु. 60/- प्रति शो तथा मल्टीप्लेक्स स्क्रीन के सम्बन्ध में संशोधित दर रु. 250/- प्रति शो का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। इस सम्बन्ध में वरिष्ठ सदस्य .अमरदेव यादव के द्वारा विगत वर्ष हुई शो टैक्स के बारे जानकारी चाही गयी। मा. महापौर के द्वारा नियमानुसार उपविधि तैयार कर स्वीकृति हेतु सदन में रखे जाने का निर्णय लिया गया।
2. मा. महापौर जी के द्वारा नगर में स्थित सभी मल्टीप्लेक्स भवनों में निर्मित फ्लैटों पर नामांकन कर पीला कार्ड जारी करने के निर्देश दिये गये।
3. नव विस्तारित वाडों में स्थित भवनों/ भूमियों के चिन्हांकन हेतु 50 कार्मिकों को योग्यतानुसार आउटसोर्सिंग पर रखे जाने का निर्णय लिया गया।
4. भारत सेवाश्रम संघ को पूर्व में हुये अनुबन्ध के आधार पर नवीनीकरण कराये जाने हेतु समिति बनाकर कार्यवाही किये जाने का निर्णय लिया गया।
5. विज्ञापन नियमावली के सम्बन्ध में समिति के तीन सदस्यों श्री श्याम आसरे मौर्य, श्री सुरेश चौरसिया तथा श्री मदन दूबे तथा समिति में नगर निगम से नामित अधिकारियों के द्वारा परीक्षण कर कार्यवही किये जाने का निर्णय लिया गया।
6. विगत कुछ दिनों में नगर निगम प्रशासन के द्वारा 250 करोड़ की भूमि कब्जे से मुक्त कराने पर कार्यकारिणी के सदस्यों के द्वारा नगर निगम प्रशासन को बधाई दी गयी।
अधिनियम-91(2) के अन्तर्गत प्रस्तुत प्रस्तावः-.
1. मा. सदस्य श्री सुरेश कुमार के द्वारा सुसुवाही क्षेत्र में बढ़ रहे मच्छरों के प्रकोप एवं डेंगू से बचाव हेतु एन्टी लार्वा एवं फागिंग कराये जाने की मांग की गयी। जिस पर मा0 महापौर के द्वारा शीघ्र सुसुवाही क्षेत्रों एवं अन्य क्षेत्रों में अभियान चलाकर कीटनाशक दवाओं के छिड़काव हेतु निर्देशित किया गया।
2. मा. सदस्य .मदन दूबे के द्वारा नगर निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों, के दूरभाष नम्बरों एवं उनका विवरण, विभागों, धार्मिक, पौराणिक, ऐतिहासिक स्थलों के विवरण के आधार पर डायरी तैयार की जाय। इस सम्बन्ध में मा. महापौर जी के द्वारा एक माह में डायरी तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया।
3. मा. सदस्य श्री मदन दूबे के द्वारा कराये गये शिलान्यास के प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी चाही गयी। इस सम्बन्ध में मुख्य अभियन्ता के द्वारा बताया गया कि 15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत 144 कार्यो का शिलान्यास किया गया, जिसमें से 54 कार्य पूर्ण हो गये है तथा 46 कार्य प्रगति पर है तथा 22 कार्य अभी अनारम्भ है। इस सम्बन्ध में मा. महापौर के द्वारा निर्देशित किया गया कि अनारम्भ कार्यो से सम्बन्धित ठेकेदारां को नोटिस निर्गत करते हुये शीघ्र कार्य आरम्भ कराकर पूर्ण करायें।
4. मा. सदस्य मदन दूबे के द्वारा पीला कार्ड जारी होने में विलम्ब की चर्चा की गयी, इस सम्बन्ध में मा. महापौर के द्वारा निर्देशित किया गया कि पीला कार्ड हेतु आवश्यक अभिलेख प्राप्त कर तीन दिवस के भीतर प्रत्येक दशा में जारी किया जाय।
5. .नरसिंह दास (मा. उपसभापति) के द्वारा पार्को में लगाये जा रहे जिम उपकरणों एवं बच्चो को खेलने वाले उपकरणों की देख-रेख हेतु कोई पालिसी बनाने हेतु कहा गया, जिस पर नगर आयुक्त के द्वारा शीघ्र कार्यवाही किये जाने की बात कही गयी।
6. नरसिंह दास (मा. उपसभापति) के द्वारा कांजी हाउसो में बन्द छूट्टा पशुओं के आहार हेतु निर्धारित दर रु. 50/- में वृद्धि का प्रस्ताव रखा गया, जिस पर मा. महापौर के द्वारा रु0 100/- किये जाने हेतु तथा शासन को अवगत कराने का निर्णय लिया गया।
7. नरसिंह दास (मा. उपसभापति) के द्वारा नगर निगम मुख्यलय भवन में तथा जोनल कार्यालयों में स्थित अभिलेखों एवं फर्नीचर में लग रहे दीमक से बचाव हेतु कीटनाशक का छिड़काव कराने का प्रस्ताव रखा गया। मा0 महापौर के द्वारा उच्च स्तरीय कीटनाशक का छिड़काव कराने हेतु निर्देशित किया गया।
8. नरसिंह दास (मा. उपसभापति) के द्वारा नगर निगम भवन के अण्डर ग्राउण्ड में जल जमाव के निस्तारण की चर्चा की गयी। इस सम्बन्ध में मा0 महापौर के द्वारा मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि बी.एच.यू. आई.टी. कालेज से सम्पर्क कर स्थायी समाधान करायें।
9. .नरसिंह दास (मा. उपसभापति) के द्वारा नगर निगम के अभिलेखों की जर्जर स्थिति होने के कारण उसका डिजिटलाइजेशन कराने हेतु कहा गया। नगर आयुक्त के द्वारा बताया गया कि प्रथम चरण में जन्म मृत्यु विभाग के अभिलखांे का डिजिटलाइजेशन का कार्य प्रारम्भ होने वाला है उसके बाद राजस्व विभाग में सम्पत्ति रजिस्टर तथा असेसमेन्ट रजिस्टर के डिजिटलाइजेशन का कार्य कराया जायेगा। यह कार्य शीघ्र प्रारम्भ किया जायेगा।
10. .नरसिंह दास (मा.उपसभापति) के द्वारा लाइसेन्स के विभिन्न मदों में उसका चिन्हांकन एवं वसूली की चर्चा की गयी। इस सम्बन्ध में विभागाध्यक्ष श्री मनोज कुमार तिवारी के द्वारा बताया गया कि उपविधि तैयार कर ली गयी है। अगली बैठक में प्रस्तुत किया जायेगा। इस सम्बन्ध में मा. महापौर के द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी जोन से होटल, लाज धर्मशाला, बारात घर इत्यादि की जॉच कर प्रस्तुत किया जाय तथा उपविधि के परीक्षण हेतु एक कमेटी का गठन किया जाय।
11. मा. सदस्य .हनुमान प्रसाद के द्वारा आम बजट एवं अनुपुरक बजट में विसंगति होने की चर्चा की गयी, इस समबन्ध में मा. महापौर के द्वारा नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया कि अगली बैठक में इस पर चर्चा की जायेगी।
12. मा. सदस्य .हनुमान प्रसाद के द्वारा भवनों में लगाये जा रहे क्यू आर कोड में विलम्ब होने की बात कही गयी। इस समबन्ध में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी के द्वारा बताया गया कि एक्सीस बैंक के द्वारा 52 हजार क्यू.आर. कोड प्राप्त हुये है, जिसमें 22 हजार भवनों में चस्पा कर दिया गया है। इस पर मा. महापौर के द्वारा इस कार्य में हो रहे विलम्ब के दृष्टिगत अत्यन्त गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुये नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया कि मुख्य कर निर्धारण अधिकारी के विरूद्ध शासन को पत्र लिखा जाय।
13. मा.सदस्य .राजेश यादव (चल्लू) के द्वारा पार्षद निधि के अन्तर्गत स्वीकृत रु. 30 लाख के कार्यो के प्रगति के बारे जानकारी चाही गयी। इस सम्बन्ध में मुख्य अभियन्ता के द्वारा बताया गया कि कुल 644 कार्यो की स्वीकृति प्राप्त है तथा निविदा की कार्यवाही पूर्ण कर ली गयी है। मा.महापौर के द्वारा निर्देशित किया गया कि प्राथमिकता के आधार पर कार्यो को पूर्ण करायें।
14. मा. सदस्य श्याम आसरे मौर्य के द्वारा नगर में बढ़ रहे भिखारियों की समस्या के बारे में अवगत कराया गया। मा. महपौर के द्वारा निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह का विशेष अभियान चलाया जाय।
15. मा. सदस्य श्याम आसरे मौर्य के द्वारा जोनो पर हो रहे नामान्तरण दाखिल खारिज में अत्यधिक विलम्ब होने का मुद्दा उठाया गया। इस सम्बन्ध में मा. महापौर के द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देशित किया गया कि सभी जोनल अधिकारी 45 दिन से अधिक लंबित नामान्तरण दाखिल खारिज की सूची दिनांक-16 अगस्त तक महापौर कार्यालय में प्रस्तुत करें तथा यह भी सुनिश्चित करें कि किन कारणों से विलंब हो रहा है।
16. मा. सदस्य श्याम आसरे मौर्य के द्वारा जर्जर भवनों के सम्बन्ध में जारी नोटिस के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि जो भवन जर्जर नही है, कुछ ऐसे भवन स्वामियों को नोटिस जारी कर दी जा रही है। इस सम्बन्ध में मा. महापौर के द्वारा मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि विधिवत परीक्षण कराकर नोटिस निर्गत किया जाय।
बैठक में अन्य निर्देशः-
1. प्रतिबंधित प्लास्टिक का प्रयोग धड़ल्ले से हो रहा है के सम्बन्ध में मा0 महापौर के द्वारा प्रर्वतन दल के प्रभारी कर्नल संदीप शर्मा पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुये कड़ाई के साथ कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
2. कार्यकारिणी की बैठक में जब प्रर्वतन दल के प्रभारी कर्नल संदीप शर्मा के द्वारा बताया गया कि प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है, इसका प्रयोग लोगों के द्वारा कम किया जा रहा है, उसी समय मा. महापौर के द्वारा एक किलो सेब फल मंडी से मगाया गया, जो प्रतिबन्धित प्लास्टिक में आया था, जिसे सबके सामने कर्नल को दिखाया गया।
3. कूड़ा गाड़ियों के मरम्मत में हो रहे विलंब पर प्रभारी परिवहन पर नाराजगी व्यक्त करते हुये दिनांक-25 अगस्त तक वाहनों को मरम्मत कराने के निर्देश दिये गये।
4. मा.