MENU

एनडीआरएफ बचावकर्मियों ने किया “हर घर तिरंगा” अभियान का आयोजन*



 14/Aug/24

"हर घर तिरंगा" अभियान के तहत, मनोज कुमार शर्मा, उप महानिरीक्षक, 11 एनडीआरएफ वाराणसी के निर्देशन में, एनडीआरएफ के बचावकर्मियों द्वारा वृहद स्तर पर हर घर तिरंगायात्रा का आयोजन वाराणसी स्थित वाहिनी मुख्यालय के साथ-साथ गोरखपुर, लखनऊ और भोपाल स्थित क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्रों पर भी किया गया।

इसके साथ ही, उत्तर प्रदेश के विभिन्न बाढ़ प्रभावित जिलों जैसे श्रावस्ती, महराजगंज, और मिर्जापुर में तैनात एनडीआरएफ टीमों द्वारा संकटग्रस्त लोगों की सहायता के साथ-साथ वहाँ के स्थानीय निवासियों, स्कूल के विद्यार्थियों, स्वयंसेवी संगठनों और अन्य हितधारकों के साथ मिलकर इस राष्ट्रीय अभियान को सफल बनाने का प्रयास किया गया।

इस अभियान के दौरान, एनडीआरएफ के बचावकर्मियों द्वारा जनमानस को अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित किया गया और साथ ही राष्ट्रीय ध्वज के महत्व और राष्ट्रीयता की भावना को और अधिक सुदृढ़ करने का संदेश दिया गया।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6636


सबरंग