MENU

पारदर्शिता से हो रही प्रदेश सरकार में रोजगार भर्ती, योग्‍य युवाओं को मिल रहा रोजगार : रविन्द्र जायसवाल



 14/Aug/24

नियुक्ति पत्र पाकर खिल उठे नव चयनित सहायक शोध अधिकारी के चेहरे

वाराणसी। आयुक्त सभागार में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) के द्वारा नव चयनित सहायक शोध अधिकारी के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके पहले लोक भवन सभागार लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नव चयनित सहायक शोध अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने निष्पक्ष और पारदर्शी चयन प्रक्रिया एवं युवाओं को बेहतर रोजगार अवसर प्रदान किए जाने पर ज़ोर दिया। वाराणसी समेत प्रदेश में कुल 533 सहायक शोध अधिकारियों का चयन किया गया है। 

आयुक्त सभागार में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता स्टांप न्यायालय शुल्क व पंजीयन राज्य मंत्री (स्व0 प्र0) रवीन्द्र जायसवाल ने की। समारोह में यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से चयनित स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के अंतर्गत सात सहायक शोध अधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। साथ ही उन्हें उज्ज्वल भविष्य, ईमानदारी और मेहनत से कार्य करने के लिए बधाई दी। वाराणसी के निवासी आरजू पटेल, बसंत कुमार, अनुराधा वर्मा, कर्निका, राम सिंह यादव, नवीन कुमार एवं मिर्ज़ापुर निवासी हितेश सिंह को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। नियुक्ति पत्र पाकर सभी के चेहरे खिल उठे।

राज्यमंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने अपने उद्भोदन में कहा कि वर्तमान उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को  बेहतर रोजगार अवसर प्रदान कर रही है। सरकार के द्वारा चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समेत अन्य विभागों में रिक्त पदों की भर्तियों पर ज़ोर दिया जा रहा है। भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी रखा गया है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में प्रदेश सरकार मजबूती से आगे बढ़ रही है। युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर मिल सके, इसके लिए प्रदेश सरकार निरंतर प्रयासरत है।

इस मौके पर उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह एवं हंसराज विश्वकर्मा, पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह, सेवापुरी विधायक प्रतिनिधि रामविलास पटेल, पवन सिंह (पिंडरा), जिलाधिकारी एस राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, मंडलीय अपर निदेशक (स्वास्थ्य) डॉ मंजुला सिंह ने समस्त नव चयनित सहायक शोध अधिकारियों को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की समस्त योजनाओं के पर्यवेक्षण, अनुश्रवण और मूल्यांकन में शोध अधिकारियों की अहम भूमिका होती है। वह अपने कर्तव्यों को पूरी ईमानदारी, निष्ठापूर्वक और निष्पक्षता के साथ निर्वहन करें, जिससे स्वास्थ्य योजनाओं का बेहतर ढंग से प्रस्तुत किया जा सके।

समारोह में आईसीडीएस, पंचायती राज, शिक्षा, सूचना एवं अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मी गण उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5854


सबरंग