MENU

स्वतंत्रता दिवस : वाराणसी में बीजेपी निकालेगी विशाल तिरंगा यात्रा, मार्ग में महापुरुषों, अमर बलदानियों की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी



 14/Aug/24

वाराणसी। राष्ट्रीय एकता व अखंडता को संकल्पित तथा जन जन में राष्ट्रीय चेतना जागरण हेतु 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर भाजपा वाराणसी लोकसभा क्षेत्र स्तर पर  विशाल तिरंगा यात्रा निकालेगी। उक्त आशय का निर्णय भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल की अध्यक्षता में गुलाब बाग स्थित भाजपा कार्यालय में भाजपा पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों की सम्पन्न हुई बैठक में लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने एवं जन जन में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करने के उद्देश्य से 15 अगस्त  स्वतंत्रता दिवस पर पूर्वाह्न 10 बजे एक विशाल तिरंगा यात्रा मलदहिया स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के खेल मैदान से निकाली जाएगी, जो मलदहिया स्थित पटेल चौराहा, लहुराबीर स्थित चंद्रशेखर आजाद पार्क होते हुए क्वींस कालेज के प्रांगण में पहुंच कर समाप्त होगी। इस दौरान मार्ग में पड़ने वाली भारत रत्न सरदार पटेल एवं अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए जाएंगे।

श्री पटेल ने कहा कि इस पैदल विशाल तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, शिक्षक व्यापारी, खिलाड़ी, विभिन्न सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठनों के लोग एवं भाजपा के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे।

बैठक में जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, महापौर अशोक तिवारी, विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, एमएलसी धर्मेन्द्र राय, अरविंद सिंह, जगदीश त्रिपाठी, राहुल सिंह, संजय सोनकर, अभिषेक मिश्रा, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी एवं सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6399


सबरंग