छावनी परिषद के पार्षद राज कुमार दास को छावनी परिषद के उपाध्यक्ष जैसे सर्वोच्च पद के लिए चुन लिया गया है। बताते चलें कि जिस प्रकार नगर निगम में मेयर का पद प्रथम नागरिक का होता है, उसी प्रकार गुजराती समाज के राज कुमार दास भी छावनी परिषद के प्रथम नागरिक चुने गए हैं। श्री राजकुमार के निर्वाचन पर काशी के गुजराती समाज के लिए बड़े ही महत्वपूर्ण और गौरव का दिन है। उपाध्यक्ष राज कुमार दास जी को पूरे गुजराती समाज की तरफ से ढेरों बधाई दी है। बधाई देनें वालों में प्रमुख रूप से गुजराती समाज के अध्यक्ष अनिल शास्त्री , विवेक पारिख, विशाल पारिख, अश्वनी पारिख, दिनेश बजाज, अधिवक्ता रोशन गुजराती, यश नागर, श्रीमती सरला नागर, श्रीमती मनीषा बेन पटेल, श्रीमति चंद्रिका बेन पटेल, श्रीमती नीलम गांधी, जगदीश भाई पटेल, संजय जोशी, किरीट भाई, महेंद्र गुरु आदि रहे।