MENU

सावन के चौथे सोमवार को भी सपाईयो ने शिवभक्तो मे बाँटा साउथ इंडियन व्यंजन



 13/Aug/24

वाराणसी। सावन के प्रथम सोमवार से लगातार चौथे सोमवार को भी सपाईयो ने शिवभक्तो में प्रसाद बाटा। इस बार साउथ इंडियन व्यंजन वितरण किया। सपा के वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांत मिश्रा (किशमिश गुरू) के अगुवाई में सपाजनो ने श्रद्धालुओ एवं शिवभक्तो में साउथ इंडियन व्यंजन में इडली-सांभर व बडा के साथ- साथ नीबू-चीनी का पेयजल वितरण किया। सावन मे प्रतिवर्ष पाँच सोमवार पर सपा नेता के पुत्र एवं पुत्री अपने रोजना जेब खर्च को एकत्रित कर सावन माह के सोमवार के दिन अलग - अलग फलाहार वितरीत करते है। साउथ इंडियन व्यंजन से श्रद्धालुओं में उत्साह देखा गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा (विश्वकर्मा), रमेश प्रसाद, पूर्व पार्षद विजय यादव 'विज्जु", अमिताभ दिक्षित, गोविंद यादव, बसंत गुप्ता, अंबरीश जायसवाल, राहुल यादव, रवि जैन, प्रदीप साहू, कमल तिवारी, महेश यादव, बबलू तिवारी, बाशू सिंह, रवि यादव, पूर्व पार्षद बलवंत सिंह, गोपाल यादव, सत्यनारायण यादव, गुप्ता, सुमित यादव, संजय दूबे, ईमरान अहमद "बबलू", खुर्शीद भाई, अनुप मालवीय, मुजीव भाई, शुभम सेठ, सोनू बबलू यादव, सुमित यादव, मोदसीर समेत बड़ी संख्या मे सेवा करने वाले सेवक उपस्थित थे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1145


सबरंग