MENU

आशा एजुकेशनल ग्रुप के प्रबंध निदेशक प्रभात सिंह मिंटू का छात्र-छात्राओं और अध्यापकों ने वृक्षारोपण कर मनाया जन्मदिन



 12/Aug/24

वाराणसी। आशा एजुकेशनल ग्रुप के प्रबंध निदेशक प्रभात सिंह मिंटू के जन्मदिन पर आशा इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मरीन टेक्नोलॉजी के छात्र-छात्राओं और अध्यापकों द्वारा वृक्षारोपण कर धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया। आशा एजुकेशनल ग्रुप के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र और  छात्राओं ने प्रबंधक प्रभात सिंह मिंटू के जन्मदिन पर केक काटकर उनका जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया।आशा एजुकेशनल ग्रुप के चैयरमैन एवं पिण्डरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने केक काटकर जन्मदिन मनाया और कहा कि हम प्रभात सिंह को लंबी उम्र की और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हैं। उक्त अवसर पर आशा एजुकेशनल ग्रुप के निदेशक डॉ. सुरेंद्रनाथ सिंह ने कहा कहा कि जन्मदिवस मनाने का सबसे बढ़िया तरीका है कि अपने जन्म दिवस पर वृक्षारोपण कर सभी लोगों को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। उक्त कार्यक्रम में आशा आईटीआई के निदेशक सुशांत सिंह, कैप्टन दिनेश पांडेय, पीयूष पांडेय, संदीप तिवारी, दीपक यादव,राजेश चौरसिया, अजय गौड़ व ऋतुराज त्रिपाठी मौजूद रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9557


सबरंग