MENU

हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम के तहत महापुरुषों की प्रतिमाओं एवं स्मारकों के आस पास भाजपा ने चलाया स्वच्छता अभियान



 12/Aug/24

"एक पेड़ माँ के नाम" के तहत वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश 


वाराणसी 11 अगस्त। राष्ट्रीय एकता व अखंडता को संकल्पित तथा जन जन में राष्ट्रीय चेतना जागरण हेतु पार्टी के 'हर घर तिरंगा अभियान एवं स्वच्छता कार्यक्रम के तहत आज पूर्वांह भाजपा, वाराणसी, महानगर द्वारा कचहरी गोलघर स्थित भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थल के आस पास स्वच्छता अभियान चलाया गया, तत्पश्चात डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल एवं विशिष्ट अतिथि महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने डॉ. अम्बेडकर पार्क एवं आस पास के क्षेत्रों में झाड़ू लगाकर व्यापक स्वच्छता की  एवं अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान पर चर्चा की। इस अवसर पर एक पेड़ मां के नाम के तहत पार्क के अंदर  वृक्षारोपण भी किया गया।
इस अवसर पर भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में लाखों लोगों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देशवासियों के दिल में देश के प्रति निष्ठा, सम्मान और समर्पण का भाव बढ़े इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी निरंतर कार्य कर रहे हैं। कहा कि भारत को विकसित भारत बनाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प को पूरा करने के लिए देश के 140 करोड़ देशवासियों को महत्वपूर्ण योगदान देना होगा। कहा कि स्वच्छता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। 2014 में शुरू हुआ स्वच्छता अभियान आज जन आंदोलन का रुप ले चुका है। कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर देश की आन, बान और शान हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हर घर पर शान से सभी फहराऐं और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

विशिष्ट अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने कहा कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पूर्व पार्टी द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से शहीदों के बलिदान को याद दिलाना एवं युवाओं में देशभक्ति की भावना को जागृत करना है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पुरी दुनिया में भारत का मान सम्मान बढ़ा है।
भाजपा काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि आज से प्रारम्भ हुआ स्वच्छता अभियान आगामी 14 अगस्त तक निरंतर जारी रहेगा जिसके तहत महापुरुषों की प्रतिमा स्थल एवं स्मारकों के आस पास स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा एवं अमर बलदानियों व महापुरुषों की प्रतिमाओ पर माल्यार्पण करके पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्त्ता एवं जनप्रतिनिधि कृतज्ञ नमन करेंगे
इस अवसर पर भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल,महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर, जगदीश त्रिपाठी, मधुकर चित्रांश, अरविंद सिंह, श्रीप्रकाश शुक्ला, अशोक पटेल, मधुकर पांडेय, एडवोकेट अशोक कुमार, मधुप सिंह, सिद्धनाथ शर्मा, दिनेश यादव, रतन मोर्या, डॉ अशोक राय,अशोक कुमार , मनोज सोनकर, आलोक कुमार,आकाश कुमार, दिनेश साहनी, संजय कुमार श्रीवास्तव, रामजी कन्नोजिया आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7463


सबरंग