MENU

श्री रामतारक आंध्रा आश्रम में श्री वाग्यदेवी संगीत कला नृत्य की मनोहारी प्रस्तुति



 11/Aug/24

'श्री रामतारक आंध्रा आश्रम' परिसर में 'श्री वाग्देवी वाद्य संगीत कला नृत्या संस्कृति संस्था' द्वारा आयोजित कार्यक्रम "काशी विश्वेश्वरूनी की नृत्यांजली-2024" में बतौर मुख्य अतिथि विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव, महापौर अशोक तिवारी, वेमुरी वेंकट सुन्दर शास्त्री, देवाशीष दास व पार्षद चन्द्रनाथ मुखर्जी ने गुरुजनों व प्रतिभागी बच्चों को किया सम्मानित।
कार्यक्रम में बच्चों ने अत्यंत ही मनोहारी नृत्य प्रस्तुति दी। आंध्र प्रदेश व तेलंगाना के विभिन्न गुरुजनों द्वारा लाये गए विद्यार्थियों के अलग-अलग समूहों ने अपनी-अपनी प्रस्तुति दी।
विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि "बच्चों को अपनी संस्कृति की जानकारी देना और उन्हें उनकी जड़ों से जोड़े रखने में ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम अत्यंत ही लाभदायी हैं।" सौरभ श्रीवास्तव ने संस्था के सभी सदस्यों के प्रति इस भव्य कार्यक्रम के आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की और भविष्य में बड़े स्तर पर आयोजन करने की राय दी। कहा कि बतौर जनसेवक उनकी जब जहां और जैसे आवश्यकता होगी वह संस्था के सहयोग के लिए उपलब्ध रहेंगे।
कार्यक्रम के संयोजक रहे बी. नागेंद्र यादव।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5936


सबरंग