MENU

वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी जोन-5 की प्रवर्तन टीम द्वारा मुगलसराय वार्ड में 05 बीघा अवैध प्लॉटिंग का किया गया ध्वस्तीकरण



 08/Aug/24

वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देश पर वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी जोन-5 की प्रवर्तन टीम द्वारा 05 बीघा क्षेत्रफल पर हो रहे अवैध प्लॉटिंग के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सम्पादित की गयी।

वार्ड-मुगलसराय, मौजा-चन्द्रखा, थान-अलीनगर, जिला-चन्दौली  के अन्तर्गत अज्ञात द्वारा लगभग 05 बीघा क्षेत्रफल पर अवैध प्लॉटिंग विकसित की जा रही थीl उपरोक्त स्थल पर किये गये अवैध प्लॉटिंग को आज दिनांक 07/08/2024 को प्रवर्तन टीम एवं पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्त किया गया l

इस ध्वस्तीकरण में जोनल अधिकारी श्री प्रकाश कुमार, अवर अभियंता पी0 एन0 दुबे उपस्थित रहे।

वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग द्वारा आम जन मानस से अपील की गयी है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत प्लॉट ही खरीदें तथा मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें अन्यथा की स्थिति में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5336


सबरंग