MENU

जिलाधिकारी ने जर्जर भवनों को चिन्हित कर मकान मालिक को नोटिस जारी किए जाने का दिया निर्देश



 08/Aug/24

वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बुधवार को राइफल क्लब सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान जर्जर भवनों को चिन्हित कर उनके मकान मालिकों को नोटिस तत्काल जारी किए जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि जिन जर्जर भवनो को चिन्हित किया गया है, उन भवनों पर कार्रवाई करना भी सुनिश्चित करें, ताकि किसी भी तरह हादसा न होने पाये। कार्यवाही के दौरान ऐसे लोगों को आवासित करने हेतु धर्मशाला आदि की भी व्यवस्था अवश्य होनी चाहिए।

बैठक में अपर पुलिस कमिश्नर एस. चिनप्पा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, एडीएम सिटी आलोक वर्मा, एडीएम (वित्त एवं राजस्व) बंदिता श्रीवास्तव आदि अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8731


सबरंग