MENU

विनेश फोगाट हुई बाहर'विजेता की तरह करेंगी वापसी,



 07/Aug/24

भारत के लिए पेरिस ओलंपिक से अब तक की सबसे दिल तोड़ने वाली खबर सामने आई. गोल्ड मेडल जीतने की दावेदार पहलवान विनेश फोगाट फाइनल मैच से पहले ही बाहर हो गई हैं. पेरिस ओलंपिक में आज रात (बुधवार) को उनका मुकाबला अमेरिका की सारा हिल्डब्रांड से होना था. ओवर वेट होने की वजह से विनेश को ओलंपिक से बाहर कर दिया. वो 50 किलो भारवर्ग फाइनल मुकाबले में खेलने नहीं उतरेंगी. विनेश फोगाट मैच से पहले लिए गए वजह में 50 किलो ग्राम से ज्यादा पाई गई।बताया गया कि विनेश फोगाट का वजन 100 ग्राम ज्यादा था। नियम के तहत इसकी इजाजत नहीं है और इस वजह से ही उन्हें डिस्क्वालिफाई किया गया। भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक के फाइनल में पहुंचकर इतिहास के पन्ने में नाम दर्ज कराया था. किसी भी ओलंपिक के फाइनल में जगह बनाने वाली वह पहली महिला पहलवान बनीं थी। एक दिन में सबकुछ बदल गया और गोल्ड मेडल की दावेदार इस धुरंधर को ओलंपिक से ही बाहर होना पड़ गया।

 किसकी वजह से हुई बाहर
विनेश फोगाट ने अपना वजह घटाकर 50 किलो भारवर्ग में हिस्सा लिया था. किसी भी खिलाड़ी के वजन की जानकारी रखना उसके कोच का काम होता है. कोच की जिम्मेदारी होती है कि वो अपने खिलाड़ी को हर उस चीज से दूर रखे जिससे वजह बढ़ने की आशंका हो. कोच को न्यूट्रिशियन के साथ मिलकर खाने पीने का ध्यान रखना होता है और समय-समय पर उनके भार का ट्रैक रखना होता है. विनेश फोगाट अगर भार की वजह से ओलंपिक से बाहर हुई हैं तो यह उनके जिम्मेदार कोच हैं। डॉ. सुशील राजपूत (नोएडा कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के चेयरमैन और कुश्ती कोच) ने बताया।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6067


सबरंग