रोटरी क्लब वाराणसी के द्वारा गुरुवार दिनांक 5 मार्च 2020 को प्रात: मिस इंग्लैण्ड डॉ.भाषा मुखर्जी का उनकी वाराणसी यात्रा पर स्वागत एवं सम्मान किया गया। कार्यक्रम में अपने अभिनंदन से अभीभूत डा.भाषा ने रोटरी के पर्यावरण व जल संरक्षण की मुहीम ‘तेरा तुझको अर्पण’ की प्रसंषा करते हुए कहा की ये आज का सबसे महत्त्वपूर्ण विषय हैं संसार को उसके उसी रूप में बचाकर अगली पीढ़ी को अर्पित करने का,कार्यक्रम में स्वागत करते हुए क्लब अध्यक्ष चन्द्र शेखर कपूर ने उनको भारत का संस्कृती दूत बताते हुए कहा की मिस इंग्लैण्ड का खिताब जीत कर आपने पूरे भारतीय समाज को सम्मानित किया हैं। कार्यक्रम का अभूतपूर्व संचालन रो.अंकिता खत्री व धन्यवाद प्रकाश क्लब सचीव रो.मनीष खत्री द्वारा किया गया व स्मृति चिन्ह संस्थापक अध्यक्ष रो. डॉ.अजीत सैगल ने प्रदान किया। कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति रेखा कपूर,संजीव श्रीवास्तव,अशरफ़ अली,सिद्धांत सिंह,श्रद्धा भण्डारी,पूनम अग्रवाल,राजीव सिंह, अभय अग्रवाल,सन्दीप पण्ड्या,डा.अत्रि भारद्वाज, डॉ.राजीव श्रीवास्तव, डॉ.केपी अग्रवाल, सन्तोष अग्रवाल, योगेश अग्रवाल अभिलेश वर्मा, हरी मोहन शाह, उत्तम अग्रवाल, विएन सिंह, डॉ. किरण सिंह की रही।