वाराणसी। उप मुख्यमंत्री, केशव प्रसाद मौर्य ने पवित्र श्रावण मास की शिवरात्रि के पावन अवसर पर बाबा विश्वनाथ व काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन किया। काशी स्थित बाबा विश्वनाथ धाम में देवाधिदेव महादेव भगवान शिव जी के ज्योतिर्लिंग का दर्शन-पूजन व जलाभिषेक किया व बाबा विश्वनाथ जी से समस्त देश व प्रदेशवासियों के सर्वकल्याण की प्रार्थना की। उन्होंने वाराणसी में काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव जी के भी दर्शन व पूजन भी किया।
श्री मौर्य ने उसके बाद वाराणसी स्थित संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा से शिष्टाचार भेंट की और शैक्षणिक क्षेत्र से जुड़ें विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
इसके बाद डिप्टी सीएम ने सर्किट हाउस में विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की। बैठक में हिमांशु नागपाल मुख्य विकास अधिकारी के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। उपमुख्यमंत्री द्वारा जनपद में निर्माणधीन बारात घरों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने तथा उसकी उपयोगिता का निरीक्षण करने की निर्देश दिए गए। हर घर तिरंगा के अंतर्गत समूह की महिलाओं से 156000 झंडा बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसे समय तैयार कर वितरित करने के निर्देश दिए गए। ग्राम चौपाल का रोस्टर सभी माननीय जनप्रतिनिधि एवं संगठन को भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए ग्राम चौपाल में आने वाली समस्याओं का त्वरित गति से गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना में दिव्यांगजन, विधवा, अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को वरीयता देते हुए पात्र बेघर लाभार्थियों को आवास उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। प्रधानमंत्री द्वारा गोद लिए गए 7 गांवों में सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए आमजन की समस्याओं के समाधान हेतु निर्देश दिए गए। हर घर जल योजना अंतर्गत जनपद के समस्त ग्राम पंचायत के सभी घरों में नल कनेक्शन देने की कार्रवाई पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। जनपद के सभी अमृत सरोवर को वर्षा जल संचयन कर भरने के साथ ही उनके किनारे भीटा पर वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए गए साथ ही साथ अमृत सरोवर का नियमित साफ सफाई कराने के निर्देश दिए गए। सेल्फी विद अमृत सरोवर, सेल्फी विद प्रधानमंत्री आवास/मुख्यमंत्री आवास , सेल्फी विद हर घर जल, सेल्फी विद एनआरएलएम का फोटो अपलोड करने के निर्देश दिए गए। पीएमजीएसवाई योजना के अंतर्गत एफडीआर तकनीक का उपयोग करते हुए प्राक्कलन तैयार करने के पूर्व लोक निर्माण विभाग से समन्वय करके मिलान कर लिया जाए ताकि प्रोजेक्ट चयन मेंकोई डुप्लीकेशी ना हो। जनपद में निर्मित टी एच आर प्लांट में जो भी व्यवधान है , उसको ठीक कराते हुए शत प्रतिशत क्षमता के साथ उत्पादन करने के निर्देश दिए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को घरौनी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए साथ ही पूर्व में दिए गए निर्देशों का अनुपालन करने के निर्देश दिए गए। शहरी आवास योजना मैं पारदर्शिता रखते हुए नगर निगम व विकास प्राधिकरण से समन्वय स्थापित कर कार्य करने हेतु डूडा को निर्देशित किया गया।