वाराणसी। अग्रणी सामाजिक संस्था संकल्प द्वारा संचालित संकल्प अन्न क्षेत्र द्वारा श्रावण मास के दूसरे शनिवार को चौक स्थित श्री संकटमोच हनुमान जी को भोग लगाने के साथ खिचड़ी, पूड़ी सब्जी एवं फलाहार का प्रसाद वितरण प्रारम्भ हुआ। जहां श्रावण मास में श्री बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन को आने वाले कांवरियों, श्रद्धालुओं की लम्बी लाइन लग गई। प्रसाद व जल सेवा का लाभ लेते हुए लोगों ने संस्था के सदस्यों को साधुवाद दिया। इस मौके पर संकल्प संस्था के संरक्षण अनिल कुमार जैन ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं, हम पर श्री बाबा काशी विश्वनाथ और मां अन्नपूर्णा की कृपा है जो उनके भक्तों और श्रद्धालुओं की सेवा कर पा रहे हैं।
प्रसाद वितरण में बृजलाल मेहता, राजेश अग्रवाल, मृदुला अग्रवाल, का विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन, आकर्ष मेहता, श्री एवं श्रीमति आनंद खंडेलवाल, अमित श्रीवास्तव, भईया लाल, मनीष, रंजनी यादव सहित संस्था के अन्य सदस्य व सहयोगी उपस्थित रहे।