MENU

धर्म जाति के नाम पर नहीं सदैव अत्याचार व भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए कटिबद्ध है आजाद अधिकार सेना : अमिताभ ठाकुर



 03/Aug/24

चन्दौली, दुलहीपुर। अन्याय, अत्याचार व भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए ही आजाद अधिकार सेना का गठन किया गया है। यह बातें शुक्रवार को दुलहीपुर के रायल मैरिज लान मे पहुंचे आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने कार्यकर्ताओं से बात करते हुए कही। उन्होंने कार्यकर्ताओं को धर्म जाति के नाम पर नहीं  सदैव अत्याचार के खिलाफ लड़ने के लिए कटिबद्ध किया। आजाद अधिकार सेना पार्टी पूर्वी उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद द्वारा आयोजित बैठक में पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने कहा कि केंद्र व उत्तर प्रदेश की सरकारें पूरी तरह से तानाशाही रवैया अपना रही हैं। माफियाओं की सूची में सिर्फ विरोधी लोग ही शामिल किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी सदैव अन्याय, अत्याचार व भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाएगी और कार्रवाई कराएगी। इस दौरान मोहम्मद साजिद ने हरिशंकरपुर गांव की जल निकासी की समस्या के लिए अवगत कराया तो उन्होंने उस समस्या का वीडियो व पूरी जानकारी के साथ पेपर लेकर मिलने को कह इस समस्या कि लड़ाई को लड़कर गांव के लोगों को न्याय दिलाने की बात कही।वहीं कार्यकर्ताओं ने माला फूल पहना कर उनका स्वागत किया।कार्यक्रम के बाद वह चंदौली के लिए निकल गए।

उन्होंने प्रदेश सरकार को केंद्रित करते हुए कहा कि यहां शोले फिल्म की तरह एक-एक विरोधी को चुनकर मारा जा रहा है। इसके खिलाफ बोलने वाले व ट्विट करने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने का काम कर रही है यह सरकार। जब कि लोकतंत्र में सबको सरकार से सवाल करने का अधिकार है, पर उसे अधिकार का हनन किया जा रहा है। पर भी कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान आजाद अधिकार सेना के जिलाध्यक्ष सुरेश सेठ, अशोक पाण्डेय, राजन पाण्डेय, परमानंद यादव, अनिल सेठ, विमला देवी, सुनील जयसवाल सहित स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5792


सबरंग