सनबीम स्कूल वरुणा में “22वें सब-जूनियर एवं जूनियर डिस्ट्रिक्ट टेनी-क्वायट चैम्प्यिनशिप” का हुआ भव्य समापन
02/Aug/24
सनबीम वरुणा में चल रहे दो दिवसीय “22वें सब-जूनियर एवं जूनियर डिस्ट्रिक्ट टेनी-क्वायट" चैम्प्यिनशिप का समापन 01 अगस्त 2024 को किया गया। प्रतिभागियों में भाग लेने वाले सनबीम स्कूल वरुणा, सनबीम भगवानपुर, सनबीम सारनाथ, सनबीम मुगलसराय, सनबीम इण्टरनेशनल स्कूल, ग्रीन वैली व सेन्ट जेवियर्स आदि स्कूलों ने मुख्य रूप से प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में विद्यालयों के लगभग 350 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग लिया।
आज के खिताबी मुकाबले के परिणाम कुछ इस प्रकार रहे।
- अण्डर-12 (बालक वर्ग) टीम चैम्पियनशिप में सनबीम इण्टरनेशन स्कूल, वरूणा विजेता रहा, सनबीम स्कूल, भगवानपुर उपविजेता रहा तथा सनबीम स्कूल वरूणा तीसरे स्थान पर रहा।
- अण्डर-12 (बालिका वर्ग) टीम चैम्पियनशिप में सनबीम स्कूल, वरूणा विजेता रहा, सनबीम स्कूल, सारनाथ उपविजेता रहा तथा सनबीम मुगलसराय तीसरे स्थान पर रहा।
- अण्डर-14 (बालक वर्ग) टीम चैम्पियनशिप में सनबीम मुगलसराय विजेता रहा, सनबीम स्कूल, वरूणा-ए उपविजेता रहा तथा सनबीम वरूणा-बी तीसरे स्थान पर रहा।
- अण्डर-14 (बालिक वर्ग) टीम चैम्पियनशिप में सनबीम मुगलसराय विजेता रहा, सनबीम रकूल, वरूणा उपविजेता रहा तथा सनबीम सारनाथ तीसरे स्थान पर रहा।
- अण्डर-12 (बालक वर्ग-सिंगल्स) सनबीम वरूणा के आयुष कमार विजेता व सनबीम मुगलसराय के चेतन रहे।
- अण्डर-12 (बालक वर्ग-डबल्स) सनबीम भगवानपुर के देवांश पाण्डेय व देव यादव विजेता व सनबीम वरूणा के परिमल व अजीत उपविजेता रहे।
- अण्डर-12 (बालिका वर्ग-सिंगल्स) सनबीम वरूणा की श्रेया यादव विजेता व सनबीम मुगलसराय की रीतिका उपविजेता रहीं।
- अण्डर-12 (बालिका वर्ग-डबल्स) सनबीम सारनाथ की अरूनीता और अराध्या विजेता व सनबीम वरूणा की अराध्या और नित्या उपविजेता रहीं।
- अण्डर-14 (बालक वर्ग-सिंगल्स) सनबीम वरूणा के उज्जवल विजेता व सनबीम मुगलसराय के प्रियांशु उपविजेता रहे।
- अण्डर-14 (बालक वर्ग-डबल्स) सनबीम भगवानपुर के अवनीश वर्मा व कार्तिके सिंह विजेता व सनबीम वरूणा के उज्जवल व शुभव उपविजेता रहे।
-
- अण्डर-14 (बालिका वर्ग-सिंगल्स) सनबीम मुगलसराय की तृश्रा विजेता व सनबीम वरूणा की वेदा उपविजेता रहीं।
- अण्डर-14 (बालिका वर्ग-डबल्स) सनबीम सारनाथ की आर्या व दिव्या विजेता व सनबीम वरूणा की आरना और आयुर्षी उपविजेता रहीं।
- अण्डर-18 (बालिका वर्ग-सिंगल्स) सनबीम मुगलसराय की शिवांशी यादव विजेता व सनबीम भगवानपुर की अराध्या राय उपविजेता रहीं।
- अण्डर-18 (बालिका वर्ग-डबल्स) सनबीम वरूणा की स्वास्तिका व नुपुर विजेता व सनबीम मुगलसराय की श्रेया व शिवांशी उपविजेता रहीं।
- अण्डर-18 (बालक वर्ग-सिंगल्स) सनबीम मुगलसराय के दिव्याशु गौड़ विजेता व सनबीम वरूणा के वंश अरोड़ा उपविजेता रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ० अनुपमा मिश्रा, प्रधानाचार्या, सनबीम स्कूल वरूणा, डॉ० पीयुष यादव, चेयरमैन, जिला टेनी क्वायट एसोसिएशन ऑफ वाराणसी, श्रीमती मनीषा रानी, महासचिव, जिला टेनी क्वायट एसोसिएशन ऑफ वाराणसी व उप-प्रधानाचार्या श्रीमती मंजु राय ने पदक विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। निर्णायक मंडल में गुरविंदर सिंह, सिकंदर विलियम, सुभाष सिंह, अभिषेक सिंह, मुकेश सिंह, अखिलेश यादव, सत्यनाराण, भोला विश्वास, समीर पटेल व नैनिका रहे।
इस अवसर पर निलेश मिश्रा, संजीव शर्मा, रेनू सिंह अमृता सिंह व संतोष सिंह उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन टेनी क्वायट एसोसिएशन ऑफ वाराणसी की महासचिव श्रीमती मनीषा रानी ने किया।