MENU

श्री काशी विश्वनाथ धाम में धूम-धाम से संपन्न हुआ सप्तम "श्री नंदीश्वर उत्सव"



 01/Aug/24

आज श्री काशी विश्वनाथ धाम में सप्तम "श्री नंदीश्वर उत्सव" बड़े धूम-धाम से संपन्न हुआ। नंदीश्वर पूजा का महत्व हमारे वेदों और शास्त्रों में बहुत ही विशेष बताया गया है। हम जो भी प्रार्थना भगवान से करते है वो नंदीश्वर जी ही भगवान तक पहुंचाते है इसलिए नंदी भगवान का पंचामृत से रुद्र सूक्त के द्वारा अभिषेक और पूजा करके नंदी भगवान को प्रसन्न किया जाता है। नंदी आराधना से भक्त का मन स्थिर रहता है और उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। मान्यता है कि प्रदोष काल में प्रथम पूजन नंदी भगवान का करना चाहिए, इस से भगवान शिव भी प्रसन्न होते है।

ऋषि शिलाद के पुत्र ही नंदी कहलाए जो भगवान शिव के परम भक्त, गणों में सर्वोत्तम और महादेव के वाहन बने। भगवान शिव ने नंदी की भक्ति से प्रसन्न हो कर प्रत्येक शिव मंदिर में नंदी की प्रतिमा होने का वरदान भी दिया था। यही कारण है कि बिना नंदी के दर्शन और उनकी पूजा किए भगवान शिव की पूजा अपूर्ण मानी जाती है।

ऐसी मान्यता है कि जब नंदी जी को शिवलिंग के समक्ष स्थापित होने का वरदान मिला तो वह तुरंत भगवान शिव के सामने बैठ गए। तब से ही प्रत्येक शिव मंदिर के सम्मुख नंदी जी की प्रतिमा देखने को मिलती है ।

इन्हीं शास्त्रीय संदर्भों से धर्मसम्मत आराधना परंपरा के अनुपालन में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में नंदी जी की प्रत्येक प्रदोष तिथि पर एकादश अर्चकों द्वारा विधिपूर्वक आराधना संपन्न की जाती थी। श्री काशी विश्वनाथ धाम में नित नवीन सनातन नवाचारों की श्रृंखला में प्रदोष तिथि

  • 05 मई 2024 को प्रथम नंदीश्वर उत्सव
  • 20 मई 2024 को  द्वितीय नंदीश्वर उत्सव 
  • 04 जून 2024 को तृतीय नंदीश्वर उत्सव
  • 19 जून 2024 को चतुर्थ नन्दीश्वर उत्सव
  • 03 जुलाई 2024 को पंचम नंदीश्वर उत्सव
  • 18 जुलाई 2024  को षष्टम् नंदीश्वर उत्सव

के रूप में इस आराधना को भव्य स्वरूप प्रदान करते हुए पर्व के समान व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर उत्सव मनाया गया।

आज 01 अगस्त, 2024  को पक्षः- श्रावण कृष्णः, तिथि- द्वादशी-त्रयोदशी, पर्व- प्रदोषव्रतम- मासशिवरात्रि पर्व पर पुनः एकादश आचार्यों द्वारा संपादित आराधना वृहद स्तर पर महादेव के श्रद्धालुओं की व्यापक सहभागिता के साथ समारोहपूर्वक सप्तम "श्री नंदीश्वर उत्सव" आयोजित किया गया। आज के आयोजन में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के न्यासी आदरणीय वेंकट रमण घनपाठी जी ने प्रधान आचार्य अर्चक के रूप में सप्तम "श्री नंदीश्वर उत्सव" समारोह के याजक की भूमिका का निर्वाह करने का पुण्य लाभ प्राप्त किया। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने सभी शिवभक्तों को इस विराट उत्सव का साक्षी एवं  सहभागी होने के लिए ससम्मान आमंत्रित कियाप्रत्येक प्रदोष तिथि पर "श्री नंदीश्वर उत्सव" विराट स्वरूप में निरंतर आयोजित किया जायेगा।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6173


सबरंग