पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी व लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित व फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन व अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण एवं सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व प्रभारी निरीक्षक चेतगंज के नेतृत्व में थाना चेतगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0- 102/2024 धारा- 316(2)/318(4) बी0एन0एस0 थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी से संबंधित वांछित अभियुक्त सैफ अली पुत्र मोहम्मद्दीन व मुजाहिर पुत्र गुलाम हुसैन को दिनांक 01.08.2024 को लकड़ी मंडी तिराहे के पास स्थित रामलीला मैदान से गिरफ्तार किया गया सम्बन्धित अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर उनके पास से टप्पे बाजी कर लिये गये समस्त आभूषण मूल्य करीब 06 लाख रूपये बरामद किये गये हैं ।
दिनांक 09.07.2024 को एक पीड़िता द्वारा बताया गया कि वह मार्निंग वाक के लिये कम्पनी बाग मैदागिन गयी थी वहां से लौटते समय दो लोग उनसे मिले तथा तंत्र मंत्र ज्योतिष आदि की बात करते हुए पुत्रों के मर जाने का भय दिखाकर पिपलानी कटरा आकर उनके समस्त आभूषण उतरवाकर एक रूमाल में रखवा लिया तथा धोखा करते हुए आभूषण वाली रूमाल की जगह छोटे छोटे पत्थर रखा हुआ रूमाल पीड़िता को पकड़ा दिया । पीड़िता द्वारा घर पहुंचने पर रूमाल खोलने पर पत्थर मिला तो पुनः भागकर पिपलानी कटरा आयी किन्तु तब तक ठगी करने वाले बदमाश फरार हो चुके थे । तब पीड़िता ने अपने घर वालों को उक्त घटना बतायी और उन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भ्रमित करके जेवर उतारवाकर भाग जाने के सम्बन्ध में स्थानीय थाना में धारा- 316(2)/318(4) बी0एन0एस0 के तहत मु0अ0सं0- 102/2024 पंजीकृत करायी गई ।
उक्त प्रकरण को थाना चेतगंज पुलिस द्वारा प्राथमिकता के आधार पर बदमाशों को पकड़ने एवं ठगे गये आभूषणों की बरामदगी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें उ0नि0 अभिषेक कुमार त्रिपाठी, उ0नि0 सुफियान खान , उ0नि0 पार्थ तिवारी ,आरक्षी अभ्युदय सिंह तथा सर्विलांश से का0 अश्वनी सिंह को लगाया गया । टीम द्वारा अथक परिश्रम करते हुए आज दिनांक 01.08.2024 को घटना में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए शत प्रतिशत आभूषणों की बरामदगी की गयी।
सैफ अली पुत्र मोहम्मद्दीन, उम्र करीब 25 वर्ष व मुजाहिर पुत्र गुलाम हुसैन, उम्र करीब 42 वर्ष, दोनों अभियुक्त कोपा ठंढानाला गुलरभोज थाना गदरपुर जनपद उधमसिंह नगर उत्तराखंड के निवासी है और उन्होंने पूछताछ में बताया कि हम लोग बनारस एवं अन्य शहरों में जाकर बुजुर्ग महिलाओं को तंत्र मंत्र एवं ज्योतिष ज्ञान का झांसा देकर, किसी प्रियजन की मृत्यु का भय दिखाकर नग एवं पत्थर देने के बहाने मुर्ख बनाकर उनके पहने हुये आभूषणों को उतरवा कर पुडिया में रख लेते है और पुडिया बदलकर दूसरा पुडिया दे देते है तथा तुरंत वहा से भाग जाते है। यह आभूषण हम लोगो नें एक बुजुर्ग महिला से कबीरमठ के पास जहां तिराहे पर कबीर जी एवं उनकी मंडली की मूर्ति लगी हुयी है वहा बेवकूफ बनाकर धोखाबाजी करके ले लिये थे ।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 01 अदद पीली धातु की चेन मय लाकेट , 04 अदद पीली धातु की कंगन, 02 अदद पीली धातु की अंगूठिया, 02 अदद सफेद धातु की अंगूठियां, 02 अदद पीली धातु के कान के टप्स,02 अदद पीली धातु टप्स कान बांधने वाली जंजीर, एक अदद काली बैग व कुल 62 अदद नग ।
अभियुक्त सैफ अली का आपराधिक इतिहास
अभियुक्त मुजाहिर हुसैन का आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कमि0 वाराणसी थाना चेतगंज के प्रभारी निरीक्षक डा0 आशीष कुमार मिश्रा, चौकी प्रभारी पानदरीबा उ0नि0 सूफियान खान, उ0नि0 अभिषेक कुमार त्रिपाठी, उ0नि0 पार्थ तिवारी, का0 अभ्युदय सिंह व सर्विलांश शाखा कमिश्नरेट वाराणसी के का0 अश्वनी सिंह रहे।