"ज्ञान की राह में अग्रसर, तुम सब हो भविष्य के आधार
परिश्रम से पाओगे सफलता , मिलकर करो हर कठिनाई को पार"
डैलिम्स सनबीम ग्रुप ऑफ स्कूल रोहनियाँ वाराणसी के सभागार में दिनांक 31 जुलाई दिन बुधवार को छात्रों में जिम्मेदारी और कर्तव्य की भावना जगाने के उद्देश्य से चयनित छात्र परिषदीय सदस्यों हेतु अलंकरण एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। सभागार में आयोजित इस समारोह का प्रातः 10:00 बजे विद्यालय परंपरा के अनुसार सर्वप्रथम संस्था के अध्यक्ष डॉ० प्रदीप बाबा मधोक एवं निदेशिका श्रीमती पूजा मधोक, अतिरिक्त निदेशक श्री माहिर मधोक, अतिरिक्त निर्देशिकाद्वय श्रीमती फिजा मधोक एवं अलिशा मधोक वालिया, विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती गुरमीत कौर, मुख्य अतिथि पंकज कुमार पाण्डेय सेनानायक '34 बटालियन पी० ए० सी०' द्वारा विद्यालय के संस्थापकद्वय डॉ. अमृतलाल इशरत एवं मैडम दीश इशरत के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन के साथ शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि पंकज कुमार पाण्डेय सेनानायक 34वीं बटालियन पी० ए० सी० एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया गया। इसके बाद ऑर्केस्ट्रा और स्कूलगीत को प्रस्तुत किया गया।
मुख्य अतिथि पंकज कुमार पाण्डेय सेनानायक 34वीं बटालियन पी० ए० सी० ने चयनित सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय के लिए यह अवसर अत्यंत ही सम्मानजनक होता है, क्योंकि मुख्य अवसरों पर विद्यालय की ओर से यह सदस्य अपने-अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। अतः प्रत्येक विद्यालय के छात्र-परिषद सदस्यों के माध्यम से ही वहाँ के शैक्षणिक एवं अनुशासित वातावरण तथा बच्चों के संस्कार का आकलन किया जाता है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे अपने रास्ते में आने वाले अवसरों के महत्व को समझे और कौशल हासिल करें, जो परिवार, समाज, राष्ट्र, विश्व के लिए योग्य नागरिक बनाएगा।
इसी क्रम में संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर प्रदीप बाबा मधोक ने चयनित छात्र परिषद के सदस्यों को बधाई देते हुए प्रेरित किया एवं अनुशासनात्मक विधि से उनके दायित्वों को लगन, समर्पण एवं कर्तव्यनिष्ठ होकर निर्वहन करने हेतु संदेश भी दिया। चयनित सदस्यों में हेड-ब्वाय 'रचित जायसवाल' एवं 'प्रतीक सिंह' (छात्रावास), हेड-गर्ल 'अंकिता उर्मा' एवं 'सृष्टि कुमारी' (छात्रावास) के साथ-साथ वाइस हेड- ब्वाय 'हंस कुशवाहा', वाइस हेड-गर्ल 'प्रिंशी गुप्ता' को ध्वज और बैज सौंपते हुए उन सभी के कार्यभार से अवगत कराया।
संस्था की निदेशिका श्रीमती पूजा मधोक ने चयनित छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि विद्यालय के छात्र-परिषद हेतु चयनित होना अत्यंत ही गर्व का विषय है। इसका चयन आगे भविष्य की जिम्मेदारियों का निर्वहन करने का एक महत्वपूर्ण सोपान है। अतः आप सभी अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित उत्तरदायित्वों के प्रति जागरूक रहकर विद्यालय की उन्नति के लिए सदैव तत्पर रहें।
इस अवसर पर विद्यालय के अतिरिक्त निदेशक माहिर मधोक एवं डीन ऑफ अकादमिक एवं 'क्यू० ए०' 'सुभोदीप डे' ने चयनित सदस्यों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए स्पोर्टस हेड, लिटरेरी हेड, कल्चरल हेड, डिसिप्लिन हेड एवं चारों हाउस कैप्टन - जेस्पर (लाल), सफायर (नीला), एमराल्ड (हरा), सिट्रीन (पीला) एवं वाइस कैप्टन को ध्वज और बैज सौंप कर उनका उत्साहवर्धन किया। तत्पश्चात विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती गुरमीत कौर ने सभी चयनित परिषदीय छात्रों को उनके कर्तव्यों एवं दायित्वों के निर्वहन हेतु शपथ दिलाया।
शपथ ग्रहण समारोह के बाद डीन ऑफ अकादमिक एवं 'क्यू० ए०' ने अपने संबोधन में कहा कि मुझे गर्व है कि आप सभी ने अपने कठिन परिश्रम और समर्पण से यह सम्मान प्राप्त किया है। जीवन में सफलता पाने के लिए हमेशा उत्साही और सकारात्मक रहना बेहद महत्वपूर्ण है। सफलता की ओर जाने वाला मार्ग हमेशा सीधा नहीं होता, उसमें कई उतार-चढ़ाव भी होते हैं। लेकिन याद रखें, हर कठिनाई, हर चुनौती हमें और भी मजबूत और समझदार बनाती है। इसलिए, हर चुनौती का सामना धैर्य और आत्मविश्वास के साथ करें। अपने लक्ष्यों को हमेशा ऊँचा रखें और उन्हें प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहें।
इसी क्रम में संस्था की अतिरिक्त निदेशिकाद्वय अलीशा मधोक वालिया एवं फिजा मधोक ने भी छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आप सभी भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्टता प्राप्त करें और अपने जीवन में और भी ऊँचाइयाँ हासिल करें। आपकी यह उपलब्धि हमारे लिए गर्व का विषय है और हम आशा करते हैं कि आप सभी आगे चलकर समाज और देश के लिए प्रेरणास्रोत बनें।
स्कूल के हेडबॉय और हेडगर्ल ने कहा कि सबसे पहले, मैं तहेदिल से आप सभी का धन्यवाद करता/करती हूँ कि आपने हम पर विश्वास जताया और हमें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी। हेडबॉय/हेडगर्ल के रूप में चुना जाना हमारे लिए गर्व और सम्मान की बात है। हम वादा करते हैं कि हम इस भूमिका को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएंगे। अपने विद्यालय को एक उत्कृष्ट विद्यालय बनाने के लिए हम हरसंभव प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी हाउसों एवं वाइस इंचार्जों के साथ प्रशासनिक अधिकारी, को-ऑर्डिनेटर, शिक्षकगण और अन्य विद्यालय परिवार उपस्थित रहे। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती गुरमीत कौर ने परिषदीय सदस्यों को बधाई दी और कहा कि स्कूल की छात्र परिषद धार्मिकता, जिम्मेदारी, अखंडता और नेतृत्व के मूल्यों का प्रतिनिधित्व करती है। उनमें वीरता विनम्रता और योग्यता का एक दुर्लभ संयोजन है। समारोह का समापन विद्यालय की प्रधानाचार्या द्वारा धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ।