MENU

उत्तर रेलवे के मण्डल कार्यालय में जलपान एवं अल्पाहार की सुविधा का शुभारंभ



 31/Jul/24

आज दिनांक 30 जुलाई 2024 को उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के लखनऊ स्थित मंडलीय कार्यालय के प्रांगण में मण्डल रेल प्रबंधक, एस. एम. शर्मा की उपस्थिति में कर्मचारियों के लिए जलपान तथा अल्पाहार की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक कॉफी कॉर्नर का शुभारंभ किया गयाI इस कॉफी कॉर्नर का शुभारंभ कार्यालय में कार्यरत एक महिलाकर्मी सुश्री उर्मिला नरवाल एवं पुरुष कर्मी आल्हा सिंह चौहान द्वारा फीता काटकर किया गयाI इस कॉफी कॉर्नर में कर्मचारियों के लिए कॉफी तथा चाय सहित जलपान एवं अल्पाहार का सामान उपलब्ध कराया जाएगाI कार्यालय के कर्मचरियों द्वारा अत्यंत हर्ष के साथ इस व्यवस्था का स्वागत किया गयाI शुभारंभ के इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबंधक, सचिन वर्मा सहित विभिन्न विभागों के शाखाध्यक्ष व अन्य अधिकारी एवं अनेक कर्मचारी उपस्थित रहेI


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4396


सबरंग