MENU

बजट गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए समर्पित है : अरुण सिंह



 27/Jul/24

इस बजट के जरिए उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने की एक मजबुत नींव रखने का काम किया गया है

आजादी के 60 साल बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दूसरे ऐसे प्रधानमंत्री है जिन्हें लगातार तीसरी बार देश के लोगों ने प्रधानमंत्री चुना है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार चुनाव लडा गया और देश की जनता ने समर्थन किया है ।

उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने गुलाब बाग स्थित भाजपा कार्यालय पर केंद्रीय बजट पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही ।

अरुण सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का ये बजट महिला,युवा, गरीब और किसान पर केंद्रित रहा है । कहा कि युपीए के समय वर्ष 2013-14 में बजट का कुल साइज़ 16 लाख करोड़ था जबकि 24-25 के लिए बजट का साइज़ 48 लाख करोड़ का है । कहा कि यूपीए के समय रेलवे की कुल इनकम 10 लाख 55 हजार करोड़ थी जो आज 32 लाख करोड़ हो गयी है । युपीए सरकार में भारत की अर्थव्यवस्था 11 वें स्थान पर थी ज़ब कि आज 5 वें स्थान पर है । यूपीए सरकार में मुद्रास्फीति दर लगभग 10 प्रतिशत थी जबकि आज 4 से 5 प्रतिशत के बीच है ।

अरुण सिंह ने कहा कि विपक्षी दल सपा और कांग्रेस जो कहते हैं कि इस बजट में उत्तर प्रदेश को कुछ नहीं मिला उन्हें बता दूं कि इस बजट में उत्तर प्रदेश को बहुत कुछ मिला है।

बजट 2024 में उत्तर प्रदेश के लिए प्रावधान

केंद्र सरकार के बजट में, वित्त मंत्री ने उत्तर प्रदेश के विकास हेतु ₹2.44 लाख करोड़ का आवंटन किया है। इस बजट से राज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर, उद्योग और ऊर्जा के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति होगी।

बजट की प्रमुख घोषणा एवं उद्योग

बजट में कर्ज गारंटी योजना से उत्तर प्रदेश को 20 लाख इकाइयों को जीवनदान मिलेगा व 22 लाख नए उद्यमी तैयार होंगे

शिक्षा

केंद्र सरकार की ओर से 1,000 आईटीआई को हब और स्पोक व्यवस्था में अपग्रेड करने की घोषणा में उत्तर प्रदेश के लगभग 100 आईटीआई कॉलेज अपग्रेड होने की उम्मीद है ।

इससे 3.5 लाख युवाओं को फायदा मिलेगा

इंटर्नशिप योजना उत्तर प्रदेश में 2 लाख युवाओं को लाभान्वित करेगी

इंफ्रा स्ट्रक्चर

उत्तर प्रदेश में हाईवे के लिए चालू वित्त वर्ष में करीब 40 हजार करोड़ रुपये मिलने की संभावना है।

उत्तर प्रदेश को 10 नए राष्ट्रीय राजमार्ग मिलेंगे

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों की 2,000 नई सड़कों का

निर्माण होगा।

बजट में ग्रामीण सड़कों पर खास ध्यान रखा गया है।

केंद्रीय बजट में 12 नए औद्योगिक पार्क बनाने की बात कही गई है। इसका सबसे बड़ा लाभ उत्तर प्रदेश को मिलने की उम्मीद है।

यूपी में दो से तीन नए इंडस्ट्रियल पार्क बनने की उम्मीद है

उत्तर प्रदेश में रेलवे के डेवलपमेंट के लिए 19,848 करोड़ रुपये दिए गए हैं।

झांसी से दतिया तक 23 किमी की लाइन पर 3 ट्रैक बनाए जाएंगे।

पूर्वांचल के औड़िहार से सादात तक 19.2 किमी लाइन का दोहरी करण किया जाएगा।

● 22 किमी रुदौली से सुहावल तक की रेलवे लाइन को डबल किया जाएगा

सरकारी योजना

पीएम सूर्य योजना के तहत, उत्तर प्रदेश की 20 लाख परिवारों को लाभ मिलने की उम्मीद है।

प्रधानमंत्री आवस योजना के तहत उत्तर प्रदेश में कुल 20 लाख शहरी प्रधानमंत्री आवास और 25

लाख ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास मिलेंगे।

मुफ्त राशन योजना का लाभ प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को अगले पांच साल तक मिलता रहेगा

टैक्स

नई कर प्रणाली में कर स्लैब पुनर्गठन के बाद 11 लाख राज्य कर्मचारियों को लाभ होगा।

वित्तीय सहायता

यूपी को केंद्र सरकार से चालू वित्त वर्ष में 2.44 लाख करोड़ रुपये मिलेंगे। यह राशि केंद्रीय करों में राज्यांश और ब्याज मुक्त लोन के तहत मिलेगी।

केंद्र सरकार की योजनाओं के लिए उत्तर प्रदेश को अपेक्षित 7,000 करोड़ रुपये के बजाय 11,500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं

●  केंद्र द्वारा प्रायोजित योजनाओं के लिए अपेक्षित 90,000 करोड़ रुपये के बजाय 96,000

करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

रेलवे से संबंधित परियोजनाओं (2023-2024)

अयोध्या में 2 किमी की बाईपास लाइन बनायीं जाएगी और इसके लिए 56 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं

एटा और कासगंज के बीच 29 किमी की नई ब्रॉड गेज लाइन बनेगी और 389 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं

दीदारगंज-शाहगंज-बिलवाई हॉल्ट को जोड़ने वाली 6 किमी की कॉर्ड लाइन बनेगी और 137 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं

मुफ़्तीगंज-जौनपुर-महगवां हॉल्ट को जोड़ने वाली 2 किमी की कॉर्ड लाइन बनेगी और 76 करोड़

रुपये आवंटित किए गए हैं

वाराणसी से शिवपुर तक 6 किमी की लाइन पर 3 ट्रैक बनाए जाएंगे और इसके लिए 76 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं

आनंदनगर-घुघुली के बीच 53 किमी की नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी और 958 करोड़ रुपये

आवंटित किए गए हैं

गोरखपुर कैंट से वाल्मीकि नगर तक 96 किमी लाइन का दोहरी करण किया जाएगा और 1,121 करोड आवंटित किए गए हैं।

चोपन से चुनार तक 102 किमी लाइन का दोहरी करण किया जाएगा और 1,424 करोड़ रुपये

आवंटित किए गए हैं

प्रस्तावित नैरेटिव

● 2009-2014 के दौरान केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी और 2014 के बाद भाजपा सरकार केंद्र में आई, इस अवधि में, उत्तर प्रदेश को कर अंतरण (टैक्स डेवोलुशन) मे कुल 113.40% की वृद्धि हुई है और भारत सरकार द्वारा सहायता में 100.62% की वृद्धि हुई है। 2019 -2024 के कार्यकाल में कर अंतरण (टैक्स डेवोलुशन) मे कुल 44% की बढ़ोतरी हुई और भारत सरकार द्वारा सहायता में 75% की वृद्धि हुई है।

● 2009-2014 में, जब कांग्रेस की सरकार सत्ता में थी, तब उत्तर प्रदेश को वित्त आयोग के ग्रांट द्वारा 23,136 करोड़ रुपये दिए गए थे। वहीं, 2014-2019 में भाजपा सरकार के आने के बाद, यह राशि बढ़कर 42,378 करोड़ रुपये हो गई, जो कि 83% की वृद्धि है। इसके अलावा , 2019-2024 के दौरान भाजपा सरकार के कार्यकाल में, यह राशि 68,515.6 करोड़ रुपये हो गई है ।

कर अंतरण (टैक्स डेवोलूशन), भारत सरकार द्वारा सहायता , और वित्त आयोग द्वारा ग्रांट न केवल उत्तर प्रदेश में बढ़ी है, बल्कि देश के अन्य राज्यों में भी वृद्धि हुई है।

विपक्ष द्वारा बजट में उत्तर प्रदेश को कुछ नहीं मिलने पर सरकार को घेरा जा रहा है लेकिन बजट में उत्तर प्रदेश को सबसे अधिक अंश मिला है।

केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर और उद्योग को उभारने के लिए ₹2.44 लाख करोड़ का आवंटन किया है, जो राज्य की प्रगति में मील का पत्थर साबित होगा।

केंद्र सरकार से सहायता प्रदेश की आर्थिक स्थिरता को मजबूती प्रदान करेगी एवं उत्तर प्रदेश 3 ट्रिल्यन ईकानमी के संकल्प को हासिल करेगा।

यह बजट उत्तर प्रदेश में रामराज्य के संकल्प को साकार करने वाला बजट है

उत्तर प्रदेश में रेलवे के डेवलपमेंट के लिए दी गई राशि यूपीए सरकार के 10 वर्ष के कार्यकाल के तुलना में 18 गुना है

बेरोजगारी के मुद्दे पर लोगों में भ्रम फैला रही विपक्षी पार्टियों के लिए यह बजट उन्हे मुद्दा विहीन बनाने का काम करेगा।

बजट गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए समर्पित है। इस बजट के जरिए उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने की एक मजबुत नींव रखने का काम किया गया है।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्य सभा सांसद अरुण सिंह ने कहा कि जल ही जीवन मिशन के तहत पुरे देश में 11 करोड़ घरों में नल से जल पहुंचाने का काम किया है जिसमें डेढ करोड़ घर यूपी के है । स्वच्छ भारत मिशन के तहत पुरे भारत में 11 करोड़ शौचालय बनाए गये जिसमें 2.36 लाख अकेले उत्तर प्रदेश में बनाए गये। आयुष्मान भारत योजना के तहत पुरे देश में 31 करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाए गये जिसमें से 4.94 करोड़ केवल यूपी में बनाए गये। उज्ज्वला योजना के तहत पुरे देश में 10.28 लाख गैस कनेक्शन दिए गये जिसमें से 1 करोड़ 50 लाख उत्तर प्रदेश में दिए गये ।

अरुण सिंह ने कहा कि इस बजट में युवाओं के लिए विशेष ऐलान किया गया है इसके तहत कुल 1 करोड़ युवाओं का 5 साल में स्किल डेवलपमेंट किया जाएगा। सरकार 500 टाप कम्पनियों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप देगी। इंटर्


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6521


सबरंग