MENU

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर रोटरी काशी के सदस्‍यों की किया रक्‍त दान



 27/Jul/24

रोटरी काशी ने वीर सपूतों की याद में कारगिल विजय दिवस के अवसर IMS, BHU ब्लड बैंक में रक्तदान ​शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में रोटरी काशी के परिवार के सदस्यों ने उत्साह पूर्वक रक्तदान किया। इस अवसर पर लगभग 30 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में रोटरी काशी के ब्लड डोनेशन चेयरमैन प्रोफेसर (डॉ.) बृजेश कुमार जायसवाल संयोजक, रो.गोपाल जी मिश्रा, अध्यक्ष रो. अरुण तिवारी, सचिव रो.अश्विनी श्रीवास्तव, डॉ. विजय पाराशर, डॉ.राजीव दुबे, डॉ.ए पी राय, डॉ.कृष्णा एन शर्मा, रो.आयुष्मान सुरेका, रो. शैलेंद्र मिश्रा, मनोज पांडेयजय कुमार आदि सदस्यों की रक्तदान के साथ सक्रिय उपस्थिति रही।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4985


सबरंग