अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि केंद्रीय बजट खुदरा व्यापारियों के लिए निराशाजनक है। राकेश जैन ने कहा की पिछले कई दशक की भांति इस बार भी खुदरा व्यापारियों के पल्ले कुछ नहीं आया। व्यापार को बचाने के लिए ब्याज मुक्त लोन, व्यापारियों को पेंशन व विश्व स्तरीय मुफ्त चिकित्सा भत्ता हमारी मांग थी परन्तु बजट में उपरोक्त मांगो में से कुछ भी नहीं प्राप्त हुआ, साथ ही साथ व्यापारियों की बड़ी पुरानी मांग ऑनलाइन कंपनियों पर शिकंजा लगाने की थी लेकिन बजट में ऑन लाइन व्यापार पर रोक लगाने की भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जिससे खुदरा व्यापारियों को निराशा मिली है।