MENU

मध्यम वर्ग को रुलाने वाला बजट है: सतीश चौबे



 24/Jul/24

वाराणसी। बजट को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सतीश चौबे ने कहा यह बजट मध्यम वर्ग को रुलाने वाला बजट है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह आम बजट केवल कुर्सी बचाओ बजट है इसीलिए बिहार और आंध्रप्रदेश को भारी भरकम योजनाएं दी गई, इसमें लाखों करोड़ों की योजनाएं हैं। वही उत्तर प्रदेश और खासतौर से बनारस के लिए इस बजट में कुछ भी नहीं है। एक करोड़ युवाओं को भारत की 500 कंपनियों में प्रशिक्षण देने की बात कही जा रही है, लेकिन उसका मानक क्या है यह किसी को पता नहीं। कुल मिलाकर यह बजट युवा विरोधी, व्यापारी विरोधी, किसान विरोधी एवं मजदूर विरोधी कहां जा सकता है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8276


सबरंग