MENU

एपेक्स मेडिकल शिक्षण संस्थानों द्वारा चितईपुर थाना में किया गया वृक्षारोपण



 20/Jul/24

एपेक्स कॉलेज ऑफ नर्सिंग, फिजियोथेरेपी और पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट द्वारा पर्यावरण संरक्षण, छात्रों में सामुदायिक सेवा और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को भी बढ़ावा देने के उद्देश्य से यूपी स्टेट मेडिकल फैकल्टी की वृक्षारोपण मुहिम के अंतर्गत आज चितईपुर थाना, कमिश्नरेट वाराणसी में वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। इस अवसर पर थाना चितईपुर के एसएचओ इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्रा और एपेक्स इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. स्वरूप पटेल द्वारा कॉलेज फैकल्टी एवं छात्र-छात्राओं संग आम, सागौन, नीम, जामुन, कटहल, अमरूद आदि फल एवं छायादार वृक्षों का रोपण किया गया। 
इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए डॉ. स्वरूप पटेल ने कहा, वृक्षारोपण केवल पर्यावरण को सुरक्षित रखने का साधन नहीं है, बल्कि यह हमारे आने वाले पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और हरा-भरा वातावरण प्रदान करने का माध्यम भी है। हमें हर अवसर पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए। एसएचओ संजय मिश्रा ने भी इस पहल की सराहना की और कहा, वृक्ष हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं और हमें उन्हें संरक्षित करने के लिए सदैव प्रयासरत रहना चाहिए। इस तरह के आयोजन समाज को एक सकारात्मक संदेश देते हैं। वृक्षारोपण में एसआई, पुलिसकर्मियों, प्रधानाचार्यों, फैकल्टी एवं छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लते हुए कार्यक्रम के समापन पर सामूहिक रूप से और भी अधिक पौधे लगाने और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में और समाज को एक स्वस्थ और हरा-भरा भविष्य प्रदान करने के लिए निरंतर ऐसे आयोजनों का संकल्प लिया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3548


सबरंग