MENU

मौलाना तौकीर रजा ने लिया यूटर्न, कहा - 'सामूहिक निकाह जरूर कराएंगे



 18/Jul/24

बरेली। तौकीर रजा ने मंगलवार को फिर से यूटर्न ले लिया और कहा है कि वो 21 जुलाई को हिंदू युवक युवतियों का सामूहिक निकाह जरूर करेंगे। जिनका निकाह होना है उन लोगों ने पहले ही धर्म परिवर्तन कर लिया है वो तो केवल निकाह कराएंगे। किसी का धर्म परिवर्तन नहीं होगा।रजा ने कहा कि मेरे लोगों को बुलाकर उन पर दबाव बनाया गया। उनसे झूठे वादे किए गए और उनसे ये लिखवाया गया। यह सब मेरी मर्जी के खिलाफ हुआ। ये लोग लिखकर देकर आए कि कार्यक्रम स्थगित किया जाता है लेकिन हमने जो तारीख दी थी, हम उस तारीख को ही अपना कार्यक्रम करेंगे। बाकी लोग बिना परमीशन के किसी का भी धर्म परिवर्तन करवा सकते हैं। कानून अपने हाथ में ले सकते हैं.।

रजा ने कहा, ‘हमें दुनिया को ये बताना है कि हिंदुस्तान में दो किस्म के कानून चल रहे हैं. एक वो कानून है जो मुसलमानों का उत्पीड़न करता है और दूसरा वो कानून है जो बगैर मुस्लिमों को खुली छूट देता है कि वो कानून हाथ में लेकर कोई भी बदमाशी कर सकते हैं। हमारी पार्टी से तीन पदाधिकारी को निष्कासित किया गया है। यह वही लोग हैं जिन्होंने जिला प्रशासन से बीती रात मुलाकात की और अधिकारियों की बात मानकर उनके साथ सहमति की।

वहीं, इस मामले पर श्री शिरडी साई सर्बदेब मंदिर श्यामगंज के महंत पंडित सुशील पाठक का कहना है कि तौकीर रजा बरेली की शांति को अशांति में बदलना चाहता है। अगर वह धर्मपरिवर्तन करवाता है या सामूहिक धर्म परिवर्तन कराकर निकाह करवाता है तो हम उसका लगातार विरोध करेंगे। प्रशासन से भी मांग करते हैं कि मौलाना तौकीर पर नकेल कसे ताकि उसके अनर्गल बयानों के सिलसिलों पर लगाम लग सके।मौलाना तौकीर रजा पर कई आपराधिक मुकदमें हैं। प्रशासन से मांग है कि ऐसे अपराधिक व्यक्ति को किसी ऐसे आयोजन करने की अनुमति न दी जाए जिससे शहर का माहोल खराब हो। इसके बावजूद अगर बिना अनुमति के कोई ऐसा कार्यक्रम तौकीर रजा करे तो उस पर कार्रवाई हो।उस पर पहले दर्ज अपराधिक मुकदमों में कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा जाए।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6111


सबरंग