MENU

गैंगस्टर एक्ट मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह से जिरह जारी



 18/Jul/24

वाराणसी। विशेष न्यायाधीश (गैगेस्टर एक्ट) मनोज कुमार सिंह की अदालत में गुरुवार को पूर्व सांसद व तत्कालीन विधायक धनंजय सिंह पर 22 वर्ष पूर्व नदेसर क्षेत्र में हुए जानलेवा हमले के मामले में लगे गैंगेस्टर एक्ट में वादी धनंजय सिंह से जिरह की गयी। जिरह की कार्यवाही पूर्ण न होने के चलते अदालत ने शेष जिरह के लिए अगली सुनवाई 25 जुलाई नियत कर दी। वारदात में घायल वादी धनंजय सिंह ने अदालत में दिए गए बयान में कहा था कि 4 अक्टूबर 2002 को वह सफारी गाड़ी से एक मरीज को देखकर जौनपुर लौट रहे थे। तभी रास्ते में नदेसर स्थित टकसाल सिनेमाहल के पास शाम 6 बजे बोलेरो गाड़ी से अभय सिंह अपने 4-5 साथियो के साथ उतरे और ललकरते हुये साथियो के साथ गोली चलाने लगे, इस वारदात में विधायक, गनर, ड्राईवर समेत अन्य लोग घायल हो गए। इस बीच पुलिस आ गईं तब सभी भाग गए और घायलों को मलदहिया स्थित सिंह मेडिकल में भर्ती कराया गया। जहाँ घटना हुई थी वहा का माहौल भयावह हो गया था। जिरह के दौरान आरोपियो कि तरफ से अधिवक्ता दीनानाथ सिंह व वरूण प्रताप सिंह ने जिरह किया। ज़िरह की कार्यवाही पूरी न होने के कारण न्यायालय ने अगली सुनवाई 25 जुलाई की तिथि नियत कर दी। उधर पूर्व सांसद धनंजय सिंह की तरफ़ से पैरवी करने वाले अधिवक्ता देवेंद्र सिंह व शशिकांत रॉय कोर्ट में मौजूद रहे।
 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4526


सबरंग