MENU

इनरव्हील क्लब वाराणसी साउथ का हुआ 52वॉ पदग्रहण समारोह, खुशबू जायसवाल अध्यक्ष, देवश्री गुप्ता सचिव व अर्चिता धर ने ली कोषाध्यक्षा पद शपथ



 17/Jul/24

वाराणसीI भेलूपुर स्थित एक होटल में मंगलवार को इनरव्हील क्लब वाराणसी साउथ का 52वॉ पदग्रहण समारोह सम्पन्न हुआI  समारोह की मुख्य अतिथि मंडलाध्यक्षा आशा अग्रवाल थीं,क्लब की पूर्व अध्यक्षा विनीता शर्मा ने निवर्तमान अध्यक्षा खुशबू जायसवाल को पिन व कॉलर पहनाकर अध्यक्ष का कार्यभार सौंपाI वर्तमान अध्यक्ष ने अपनी टीम में देवश्री गुप्ता को सचिव, कोषाध्यक्षा अर्चिता धर, आई.एस.ओ.रेनु कैला व एडीटर छाया बर्मन को शपथ दिलायाI

क्लब ने एक छात्रा को अपनी पढ़ाई के लिए वर्ष पर्यन्त फीस और पाठ्य सामग्री के लिए छात्रवृत्ति प्रदान कीI विकलांगो के लिए कृत्रिम अंग प्रदान करने के लिए मंडलाध्यक्षा को अर्थदान किया गयाI कुष्ठ रोगियों को उनके आश्रम में 101 की संख्या में दैनिक उपयोग में आने वाले 10 विभिन्न सामग्रियाँ व दान के साथ में चार कुर्सी और एक टेबल दिया गया एवं इसके साथ ही 101 सेनेटरी पेड भी दिया गयाI


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2730


सबरंग