MENU

श्रावण मास के पांचो सोमवार पर बाबा का होगा अद्भुत श्रृंगार



 17/Jul/24

बारह ज्योतिर्लिंगों में प्रधान ज्योतिर्लिंग श्री काशी विश्वनाथ धाम में शिव भक्तो के सुगम दर्शन और सुरक्षा के लिए योगी सरकार प्रतिबद्ध है। बाबा के भक्तों को दर्शन करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए मंदिर प्रशासन चाक चौबंद व्यवस्था करने में जुटा है। महादेव श्रावण माह के सभी सोमवार को अपने अलग अलग रूपों में भक्तों को दर्शन देंगे। इस वर्ष सावन में 5 सोमवार पड़ रहे है। बाबा विश्वनाथ का प्रत्येक सोमवार को उनके अलग अलग स्वरूपों में श्रृंगार किया जाएगा। महादेव का अति प्रिय मास सावन सोमवार ,22 जुलाई  से शुरू होकर सोमवार 19 अगस्त को समाप्त होगा ।

सावन में पूरी काशी शिवमय हो जाती है। श्रावण माह के सभी सोमवार को बाबा अपने विभिन्न स्वरूपों में दर्शन देंगे, जिसमे बाबा की चल प्रतिमा का श्रृंगार होगा ,गौरी शंकर स्वरूप का श्रृंगार ,अर्धनारीश्वर स्वरूप का श्रृंगार ,बाबा का अपने परिवार माता पार्वती और गणेश जी के साथ श्रृंगार होगा। इसके अलावा बाबा का रुद्राक्ष श्रृंगार व श्रावण पूर्णिमा वार्षिक झूला श्रृंगार किया जाएगा। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि इस वर्ष सावन के सभी पांचो सोमवार को  बाबा का श्रृंगार उनके अलग अलग स्वरूपों का किया जायेगा। बाबा के दर्शन के लिए आने वाले भक्त श्री काशी विश्वनाथ का निम्न स्वरूपों का दर्शन कर पाएंगे।

22 जुलाई 2024 को पहला सोमवार- बाबा के चल प्रतिमा का श्रृंगार

29 जुलाई 2024 को दूसरा  सोमवार - गौरी शंकर (शंकर पार्वती )श्रृंगार

05 अगस्त 2024 को तीसरा  सोमवार - अर्धनारीश्वर श्रृंगार

12 अगस्त 2024 को चौथा  सोमवार - रुद्राक्ष श्रृंगार

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8960


सबरंग