MENU

काशी विश्वनाथ मंदिर अन्नक्षेत्र में ऑटोमेटिक रोटी बनाने के संयंत्र का हुआ शुभारंभ



 17/Jul/24

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा संचालित अन्नक्षेत्र में आज से ऑटोमैटिक रोटी बनाने के संयंत्र का शुभारंभ किया गया। नाटकोट्टम संस्था द्वारा संचालित अन्नक्षेत्र में अब और भी अधिक संख्या में गर्म रोटी श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराई जा सकेगी। संयंत्र की क्षमता 1000 रोटी प्रति घंटा है। अन्नक्षेत्र का सम्पूर्ण व्यय मंदिर न्यास प्रशासन द्वारा उठाया जाता है, जबकि नाटकोटम संस्था प्रबंधन एवं संचालन का कार्य करती है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास अन्नक्षेत्र में प्रतिदिन लगभग डेढ़ हजार श्रद्धालु भोजन करते हैं। इसके अतिरिक्त न्यास द्वारा प्रमुख चिकित्सालयों में भर्ती रोगियों एवं परिजनों के लिए मंदिर पाकशाला में पकाया पौष्टिक भोजन पैक्ड फूड के रूप में भी सेवा स्वरूप पहुंचाया जाता है।
 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6799


सबरंग