पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी व लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित व फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना चौक पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुoअoसंo-49/2024 व धारा- 147/148/149/307/323 भाoदoविo व 7 आपराधिक कानून (संशो) अधिo 1932 के तहत मुखबिर खास की सूचना पर थाना दशाश्वमेध की पुलिस द्वारा एक वांछित अभियुक्त शिवम शर्मा पुत्र सुधीन्द्र नाथ शर्मा निवासी सी.के 7/97 शीतला गली थाना चौक वाराणसी उम्र करीब 28 वर्ष को एक अदद देशी तमन्चा 0.315 बोर व 2 अदद जिन्दा कारतूस 0.315 बोर के साथ बेनियाबाग कूड़ाघर के पास से दिनांक 15.07.2024 को गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी के आधार पर थाना चौक पर मु0अ0सं0- 68/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त शिवम शर्मा ने पूछताछ करने पर बताया कि मैं धौस जमाने के लिए अपने पास देशी तमंचा रखा हुआ हूँ।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:
मुoअoसंo- 68/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी
मुoअoसंo- 49/2024 धारा 147/148/149/307/323 भादवि व 7 आपराधिक कानून (संशो) अधि0 1932 थाना दशाश्वमेध कमिश्नरेट वाराणसी
मुoअoसंo- 97/2017 धारा 120बी/395/397/412 भादवि थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी।
मुoअoसंo-212/2017 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरो0समाज विरोधी क्रियाकलाप(निवारण) अधि0 थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी।
बरामद एवं गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना चौक के प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा, उoनिo प्रकाश सिंह चौहान उoनिo श्री वैभव कुमार शुक्ला, उoनिo सौरभ शाही, काo मनोज कुमार सिंह, काo दिलीप कुमार सिंह, काo लालू कुमार गौड़, काo पवन कुमार, काo राजेश कुमार व सर्विलांस सेल कमिश्नरेट वाराणसी के हेoकाo सुनील राय, काo अश्विनी सिंह रहेI