MENU

कैंसर से बचने के लिए समाज को जागरूक होना जरूरी : डॉ.अशोक राय



 16/Jul/24

वाराणसी। कैंसर से रोकथाम के लिए मुगलसराय स्थित एक  होटल में सेमिनार का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा के क्षेत्र संयोजक डॉ.अशोक राय एवं विशिष्ठ अतिथि मुख्य  चिकित्सा अधिकारी चंदौली डॉ. वाई.के.राय व डॉ.यस.जे.पटेल रहे और सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मुख्य रूप सेमिनार में वाराणसी एवं चंदौली के नीमा के चिकित्सकों ने भाग लिया। मुख्य वक्ता डा.स्वरुप पटेल और डा.रश्मी पटेल रहें। कार्यक्रम का संचालन डॉ.ओ. पी.सिंह ने किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5683


सबरंग