MENU

भारतीय स्टेट बैंक की गिलट बाजार शाखा एवं भारत विकास परिषद के शिवा शाखा के संयुक्त तत्वावधान में वनवासी बच्चों को किया गया स्कूल ड्रेस वितरित

प्रतिमा पांडेय

 16/Jul/24

वनवासी बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु समर्पित संस्थान "सेवा समपर्ण संस्थान" द्वारा वाराणसी के हरहुआ तरना में  छात्रावास चलाया जाता है जिसमें लगभग 41 बच्चे रहते हैं और ये सभी बच्चे किसान इंटर कॉलेज हरहुआ में शिक्षा प्राप्त करते हैं।  विद्यालय का नया सत्र आरम्भ होते ही भारतीय स्टेट बैंक की गिलट बाजार शाखा एवं भारत विकास परिषद के शिवा शाखा के संयुक्त तत्वावधान में आज वनवासी बच्चों को स्कूल ड्रेस वितरित किया गया।

छात्रावास में आयोजित इस कार्यक्रम में SBI गिलट बाजार की शाखा प्रबंधक श्रीमती निशा, भारत विकास परिषद शिवा शाखा के  कौशल शर्मा, मोहन रौंनियार , अखिलेश तिवारी ,प्रदीप चौरसिया, अखिलेश गौड़, जयन्ती लाल साह, राजेश्वरी चौरसिया, श्याम प्रकाश , अशोक कोठारी, प्रतिमा तिवारी, शालिनी गौड़ ,  मीना अग्रवाल , सुप्रिया श्याम, तारा शर्मा,नीलम रौनियार एवं अन्य सदस्य  उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन अखिलेश तिवारी तथा धन्यवाद ज्ञापन वनवासी संस्था के संचालक प्रमोद नारायण सिंह ने किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5701


सबरंग