पुलिस आयुक्त कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा महिला सम्बन्धी अपराधों पर अंकुश लगाये जाने एवं फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में, पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में आज 14.07.2024 को लंका पुलिस द्वारा लौटूबीर पुलिया के ऊपर से 01 नफर अभियुक्त ओम प्रकाश वर्मा पुत्र प्रेमचन्द्र वर्मा, उम्र- 28 वर्ष, निवासी बेली कालोनी 63 सी/8बी स्टेनली रोड थाना कैण्ट जनपद प्रयागराज हालपता गणेशपुरी कालोनी, हैदराबाद गेट के पास, थाना चितईपुर, वाराणसी को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बताते चलें कि दिनांक 11 जुलाई 2024 को पीड़िता की शिकायत के आधार पर मु०अ०सं० 0255/2024 अन्तर्गत धारा 376 / 328 / 384 / 504 / 506 भा०द०वि० व 67 IT ACT के तहत ओम प्रकाश वर्मा पुत्र प्रेमचन्द्र वर्मा निवासी सिविल लाइन्स जनपद प्रयागराज के खिलाफ एफ.आई. आर. पंजीकृत किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिश एवं पतारसी सुरागरसी की जा रही थी। तलाश के क्रम में आज दिनांक 14 जुलाई 2024 को अभियुक्त ओम प्रकाश वर्मा को लौटूबीर पुलिया के ऊपर से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त ने पूछताछ पर अपने जुर्म से इन्कार करते हुए अपनी सफाई जरिए अधिवक्ता माननीय न्यायालय देना बता रहा है।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थाना लंका के प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, निरीक्षक शिवधारी पासवान, कॉन्स्टेबल कृष्णकान्त पाण्डेय व पवन कुमार रहे।